महाकुंभ नहीं जा पा रहे ! कोई बात नहीं। टाटा ग्रुप पहुंचाएगा अब हर घर त्रिवेणी संगम जल! टाटा ग्रुप लोगों के लिए एक अच्छी खबर लाया है। अगर किसी वजह से आप महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं तो आप ऑनलाइन त्रिवेणी संगम जल ऑर्डर कर सकते हैं। टाटा ग्रुप के ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर Big Basket ने एक अनूठी पहल शुरू की है। Big Basket अब श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेले से पवित्र संगम जल लेकर आया है जो श्रद्धालु ऑनलाइन खरीद सकते हैं। हिन्दू धर्म में इस जल को सबसे पवित्र माना जाता है।
महाकुंभ त्रिवेणी संगम जल अब ऑनलाइन पहुंचाएगा टाटा ग्रुप
Big Basket की ये पहल उन श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है जो इच्छा होते भी किसी कारणवश महाकुंभ जाने में असमर्थ हैं। गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम से लिया गया ये जल आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। हमारे देश में किसी भी पूजा, अनुष्ठान को गंगाजल के बिना पूर्ण नहीं किया जा सकता। इस वक्त समूचे विश्व में प्रयागराज महाकुंभ की धूम मची हुई है। हर व्यक्ति 144 साल बाद आए इस महाकुंभ में संगम में डुबकी मारने को लालायित है। ऐसे में प्रयागराज जाने के सारे रास्ते भीड़ से पटे पड़े हैं। चाहकर भी कुछ लोग महाकुंभ नहीं जा पा रहे। ऐसे में टाटा ग्रुप का ये प्रयास लोगों के लिए अमृत की तरह साबित हो रहा है।
क्या है जल की कीमत
Big Basket पर Svasti Mahakumbh Pavitra Triveni Sangam Jal की 100 ml की बोतल की कीमत मात्र 69 रुपए है। कंपनी दावा करती है कि यह जल पूरी तरह से असली और पवित्र है। महाकुंभ में बलीनकित भी अपना एक अस्थाई स्टोर खोलने जा रहा है, जहां से श्रद्धालु दूध,दही,फ़ल, सब्जियां,चार्जर, पावर बैंक,कंबल तौलिया जैसी जरूरत की चीज़ें ऑर्डर कर सकते हैं। Blinkit के CEO अलबिंदर ढिंडसा ने ये जानकारी X पर दी।