app-store-logo
play-store-logo
August 18, 2025

सुधीर मुनगंटीवार की पहल से 60 बच्चों की हुई हार्ट सर्जरी, मिला जीवनदान

The CSR Journal Magazine
महाराष्ट्र के वन, सांस्कृतिक व मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की पहल से 60 बच्चों को नया जीवन मिला है। मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और फोर्टिस अस्पताल मुलुंड की ओर से जरूरतमंद और सुविधाओं से वंचित लगभग 60 बच्चों के हार्ट की सर्जरी सफलतापूर्वक किया गया। दरअसल सुधीर मुनगंटीवार और फोर्टिस अस्पताल के सीएसआर पहल से चंद्रपुर में 6 महीने से लेकर 15 साल के बच्चों का मेडिकल कैंप लगाया गया जहां 200 बच्चों के दिल की जांच हुई। जांच के बाद फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने 60 ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जिनका सर्जरी करना ही विकल्प था। इन्हे चंद्रपुर से मुंबई लाकर इनका सफल Heart Surgery किया गया।

सुधीर मुनगंटीवार के सीएसआर पहल से बच्चों का हो रहा है निशुल्क इलाज

हम आपको बता दें कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक मेडिकल कैम्प लगाया गया जहां पर वंचित बच्चों की मेडिकल जांच की गई और पाया गया कि ज्यादातर बच्चों में दिल की बीमारी है। इन बच्चों को जल्द से जल्द इलाज की जरूरत थी। लेकिन बच्चों के अभिभावक इस हालत में नहीं थे कि उनका इलाज करवा सकें। ऐसे में महाराष्ट्र के वन, सांस्कृतिक व मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इन पीड़ित और बीमार बच्चों के इलाज का बीड़ा उठाया और इन बच्चों को मुंबई लाकर मुलुंड के फोर्टिस अस्पताल में इलाज करवाया।

Sudhir Mungantiwar की मदद से जरूरतमंदों का हो रहा है सीएसआर से इलाज

ये बच्चे महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के दूरदराज इलाकों से आते है। कोई नक्सल प्रभावित इलाके से है तो कोई आदिवासी इलाके से। इन बच्चों के दिल में छेद है तो ऐसे बच्चे हैं जिनको ओपन हार्ट सर्जरी की तुरंत जरूरत है। इनके अभिभावकों की माली हालत भी ठीक नहीं है। गौरतलब है कि सही वक़्त पर और जल्द निदान होने पर दिल की बीमारी का खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है, समय रहते हुए अगर जल्द सर्जरी होती है तो बच्चा सामान्य जिंदगी जी सकता है। दिल से जुड़ी ये बीमारियां विश्व में मौत का सबसे बड़ा कारण हैं। दुनियाभर में हर साल 1.86 करोड़ लोगों की मौत दिल से जुड़ी बीमारियों की वजह से हो रही है। इन घातक बीमारियों से लड़ने के लिए सीएसआर एक अहम भूमिका निभा रही है। बहरहाल महाराष्ट्र के वन, संस्कृति और मत्स्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और फोर्टिस अस्पताल के सीएसआर पहल से अब इन जैसे तमाम बच्चों को एक नयी जिंदगी मिल रही है।

Latest News

Popular Videos