app-store-logo
play-store-logo
December 28, 2025

चौंकाने वाला खुलासा: पिता के माइक्रोप्लास्टिक संपर्क से बेटियों में बढ़ सकता है डायबिटीज का खतरा

The CSR Journal Magazine
हाल ही में सामने आए एक वैज्ञानिक अध्ययन ने पर्यावरणीय प्रदूषण और आने वाली पीढ़ी की सेहत के बीच एक बेहद चिंताजनक कड़ी उजागर की है। इस रिसर्च के अनुसार, अगर कोई पुरुष माइक्रोप्लास्टिक के ज्यादा संपर्क में रहता है, तो उसकी बेटियों में भविष्य में डायबिटीज जैसी मेटाबॉलिक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। यह अध्ययन भले ही चूहों पर किया गया हो, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके नतीजे इंसानों के लिए भी गंभीर संकेत देते हैं।

क्या हैं माइक्रोप्लास्टिक और क्यों हैं खतरनाक?

माइक्रोप्लास्टिक बेहद छोटे प्लास्टिक कण होते हैं, जिनका आकार 5 मिलीमीटर से भी कम होता है। ये प्लास्टिक बोतलों, पैकेजिंग, सिंथेटिक कपड़ों, टायरों और औद्योगिक कचरे के टूटने से बनते हैं। आज ये कण पानी, भोजन और हवा के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश कर रहे हैं। कई अध्ययनों में यह पहले ही साबित हो चुका है कि माइक्रोप्लास्टिक इंसानों के रक्त, फेफड़ों और यहां तक कि रिप्रोडक्टिव सिस्टम तक पहुंच चुके हैं।

पिता के संपर्क का बच्चों पर असर: पहली बार सामने आया सबूत

दिसंबर 2025 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, रिवरसाइड (यूसी रिवरसाइड) के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया यह अध्ययन ‘जर्नल ऑफ द एंडोक्राइन सोसाइटी’ में प्रकाशित हुआ है। यह अपनी तरह का पहला अध्ययन है, जो सीधे तौर पर पिता के माइक्रोप्लास्टिक संपर्क और उनकी संतानों की लंबी अवधि की सेहत के बीच संबंध को दिखाता है। स्टडी के लीड ऑथर और यूसी रिवरसाइड स्कूल ऑफ मेडिसिन में बायोमेडिकल साइंसेज के प्रोफेसर चांगचेंग झोउ के अनुसार, यह रिसर्च पर्यावरणीय स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया दृष्टिकोण पेश करती है।

स्टडी कैसे की गई?

इस अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने चूहों को मॉडल के रूप में चुना। नर चूहों को माइक्रोप्लास्टिक के संपर्क में रखा गया और साथ ही उन्हें हाई-फैट डाइट दी गई, ताकि मेटाबॉलिक डिसऑर्डर जैसे हाई ब्लड शुगर, बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर और शरीर में ज्यादा फैट की स्थिति पैदा की जा सके। इसके बाद, इन नर चूहों की संतानों पर माइक्रोप्लास्टिक संपर्क के प्रभावों का अध्ययन किया गया, जबकि सभी संतानों को एक जैसी डाइट दी गई।

बेटियों पर क्यों पड़ा ज्यादा असर?

स्टडी के नतीजे चौंकाने वाले रहे। जिन चूहों के पिता माइक्रोप्लास्टिक के संपर्क में थे, उनकी मादा संतानों में इंसुलिन रेसिस्टेंस विकसित हो गया, जो डायबिटीज का शुरुआती संकेत माना जाता है। इंसुलिन इंजेक्शन के बाद भी उनका ब्लड शुगर जल्दी सामान्य स्तर पर नहीं आया। इसके अलावा, उनकी लिवर में सूजन बढ़ी, डायबिटीज से जुड़े जीन ज्यादा सक्रिय हो गए और मांसपेशियों की ताकत में कमी देखी गई।
इसके उलट, नर संतानों में डायबिटीज जैसे स्पष्ट लक्षणA नहीं पाए गए। हालांकि, उनके शरीर में फैट मास में थोड़ी कमी जरूर देखी गई। कुल मिलाकर, माइक्रोप्लास्टिक का नकारात्मक असर लड़कों की तुलना में लड़कियों पर ज्यादा गंभीर साबित हुआ।

लिंग-विशिष्ट असर अब भी एक रहस्य

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह लिंग-विशिष्ट प्रभाव क्यों होता है, इसके पीछे के कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं। प्रोफेसर झोउ के मुताबिक, स्टडी से यह साफ होता है कि प्लास्टिक प्रदूषण का असर सिर्फ उस व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता जो इसके संपर्क में है, बल्कि यह एक तरह की जैविक छाप छोड़ सकता है, जो अगली पीढ़ी को पुरानी बीमारियों की ओर धकेल देती है।

भविष्य के पिता के लिए चेतावनी

इस रिसर्च के आधार पर वैज्ञानिकों ने खासतौर पर उन पुरुषों को सावधान रहने की सलाह दी है, जो भविष्य में पिता बनने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि माइक्रोप्लास्टिक जैसी हानिकारक चीजों के संपर्क को जितना संभव हो कम किया जाए, ताकि न सिर्फ अपनी सेहत बल्कि आने वाली पीढ़ी की सेहत की भी रक्षा की जा सके।

पर्यावरण की अनदेखी पड़ सकती है भारी

यह अध्ययन एक बार फिर इस बात को रेखांकित करता है कि पर्यावरणीय प्रदूषण सिर्फ आज की समस्या नहीं है, बल्कि इसके असर आने वाली पीढ़ियों तक जा सकते हैं। माइक्रोप्लास्टिक जैसे अदृश्य खतरे भविष्य में डायबिटीज और अन्य मेटाबॉलिक बीमारियों का कारण बन सकते हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि व्यक्तिगत स्तर से लेकर नीतिगत स्तर तक प्लास्टिक प्रदूषण को गंभीरता से लिया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos