बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी ताकत झोंक रहा है। इसी क्रम में, चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी शामिल हुए। मुजफ्फरपुर की रैली में स्टालिन ने तमिल भाषा में बोलते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला।
स्टालिन ने चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना
एम.के. स्टालिन ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावों को मज़ाक बना दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को अपनी कठपुतली बना लिया है। स्टालिन ने कहा, “राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को बेनकाब कर दिया है, लेकिन आयोग ने उनके आरोपों का जवाब नहीं दिया। इसके बजाय, आयोग ने राहुल से हलफनामा दाखिल करने को कहा।” उन्होंने मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने को ‘आतंकवाद से भी ज़्यादा खतरनाक’ बताया।
एक्स पर किया भावुक पोस्ट
बिहार पहुँचने के बाद, एम.के. स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, “बिहार… आदरणीय लालू प्रसाद जी की धरती, हर चुराए हुए वोट से बोझिल, आँखों में आग लिए हुए मेरा स्वागत करती है।” उन्होंने आगे कहा कि वह अपने “भाई राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए, जो लोगों के दर्द को अजेय ताकत में बदल रही है।”
बीजेपी ने स्टालिन पर साधा निशाना
स्टालिन के बिहार दौरे पर तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अन्नामलाई ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आज बिहार में हैं।” अन्नामलाई ने स्टालिन पर बिहार के लोगों के बारे में अतीत में की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर तंज कसा। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्टालिन राहुल गांधी के साथ मंच पर आकर उन्हीं लोगों के सामने उन सभी अपमानजनक बातों को गर्व से दोहराएंगे, जिनका उन्होंने और उनकी पार्टी के सदस्यों ने मज़ाक उड़ाया था।