एक हुनरमंद वर्क फोर्स किसी भी क्षेत्र की प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है। एक ट्रेंड वर्कर को रोजगार के अवसर ज्यादा होते है। Employment और Vacational Training के लिए CSR की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। देश में बड़े पैमाने पर Vacational Training के लिए CSR Fund का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे ही एक प्रोजेक्ट लेकर आया है भिलाई स्टील प्लांट। Bhilai Steel Plant अपने इलाके के लोगों के लिए तो Corporate Social Responsibility के जरिये विकास का काम तो कर ही रही है लेकिन अपना दायरा बढ़ाते हुए सीएसआर पहल के तहत वोकेशनल ट्रेनिंग भी नि:शुल्क देने जा रही है। ताकि देश का युवा इसका भरपूर लाभ उठा पाएं। इस वोकेशनल, प्रोजेक्ट ट्रेनिंग में प्रवेश के लिए, देश के सभी राज्यों के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
कौशल को निखारता है प्रशिक्षण, पहले देते थे सिर्फ गर्मी में ट्रेनिंग
Bhilai Steel Plant यानी बीएसपी में पहले यह वोकेशनल ट्रेनिंग (Vocational Training in Steel Plant) सिर्फ गर्मियों में दी जाती थी। इस वजह से इसका लाभ कम लोग ही ले पाते थे। यह देखते हुए भिलाई स्टील प्लांट ने सालभर वोकेशनल ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है। प्रशिक्षण कौशल (Skill Development) को निखारने का एक सशक्त माध्यम है। ट्रेनिंग तकनीशियन या किसी भी क्षेत्र में एक कुशल पेशेवर के साथ साथ अनुभवी व्यक्ति के रूप में काम करने के लिए तैयार करती है। वोकेशनल ट्रेनिंग किसी व्यक्ति को उसके अपेक्षित कौशल के साथ लाभकारी रोजगार या स्वरोजगार के लिए तैयार करता है।
वोकेशनल ट्रेनिंग देगा बच्चों को इंडस्ट्री एक्सप्लोर करने का मौका
हम आपको बता दें कि कई बच्चों को स्टील इंडस्ट्री या ऐसे कई व्यावसायिक क्षेत्रों के बारे में जमीनी स्तर की जानकारी नहीं होती है या कम होती है। इसकी वजह से वह कई अवसरों का लाभ नहीं उठा पाते और अपने अंदर के कौशल को वर्तमान परिपेक्ष्य के हिसाब से ढाल नहीं पाते। वोकेशनल ट्रेनिंग ऐसे ही बच्चों को इंडस्ट्री एक्सप्लोर करने का मौका देता है। यह युवाओं के कौशल को निखार कर उन्हें Innovation में हर संभावना की खोज करने के लिए प्रेरित करता है। वोकेशनल, प्रोजेक्ट ट्रेनिंग से छात्रों को उनके व्यावसायिक जीवन में भी काफी लाभ हुआ है। कई ऐसे मामले भी है कि भिलाई के इस स्टील प्लांट में वोकेशनल, प्रोजेक्ट ट्रेनिंग लेकर कुछ छात्र बीएसपी में ही नौकरी पर लग गए हैं।
भिलाई स्टील प्लांट में इस साल 1861 छात्रों को मिला हुनर
भिलाई स्टील प्लांट का वोकेशनल ट्रेनिंग ना केवल तकनीकी हुनर (Technical Skill) निखारता है, बल्कि एक मजबूत कार्य नीति और आत्मविश्वास को भी बढाता है। भिलाई इस्पात संयंत्र में वोकेशनल, प्रोजेक्ट ट्रेनिंग इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, प्रबंधन, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, अग्नि और सुरक्षा, सामाजिक विज्ञान, कानून, मीडिया व जनसंपर्क, कंप्यूटर और ट्रेनिंग के समय लागू अन्य कोई भी स्ट्रीम या पाठ्यक्रम के छात्र हासिल कर सकते हैं। इसमें देश भर के सभी संस्थानों से छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसमें बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है। गौरतलब है कि बीएसपी ने फाइनेंसियल ईयर 2023-24 में कुल 1861 प्रशिक्षुओं को वोकेशनल ट्रेनिंग दिया। 980 को प्रोजेक्ट्स पूरे कराए।