कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की चडचन शाखा पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 1 करोड़ रुपये नकद और 20 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के गहने लूट लिए। यह वारदात शाम साढ़े छह बजे के आसपास हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
SBI Bank Robbery कैसे हुआ?
पुलिस के अनुसार, तीनों बदमाश मास्क पहनकर बैंक में घुसे। शुरू में उन्होंने कर्मचारियों को भ्रमित करने के लिए खाता खुलवाने की बात कही। जैसे ही मौका मिला, उन्होंने पिस्तौल और चाकू निकालकर बैंक मैनेजर व कैशियर पर धावा बोल दिया। सभी कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया गया और तिजोरी की चाबी छीन ली गई। बदमाशों ने बड़ी तेजी से तिजोरी खाली की और कर्मचारियों के हाथ-पांव बांध दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नकदी और गहनों से भरे बैग लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी मिलते ही विजयपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक मैनेजर ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने करीब 1 करोड़ रुपये नकदी और लगभग 20 करोड़ रुपये के गहने लूटे हैं। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
SBI Bank Robbery से इलाके में दहशत
दिनदहाड़े हुई इस डकैती से इलाके के लोग दहशत में हैं। आमतौर पर सुरक्षित माने जाने वाले बैंक में इस तरह की बड़ी वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। यह घटना कर्नाटक की अब तक की बड़ी बैंक डकैतियों में गिनी जा रही है। पुलिस ने कहा कि SBI Bank Robbery Vijayapura मामले की जांच तेज की गई है और जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!