Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 21, 2025

सऊदी अरब में बन रहा दुनिया का आठवां अजूबा- Saudi Arabia Neom City 

 Saudi Arabia Neom City: सऊदी अरब ने करीब 500 अरब डॉलर के साथ रेगिस्तान में बन रहे निओम मेगासिटी की तस्वीरें जब से शेयर की हैं, लोगों में इसके चर्चे हो रहे हैं। Neom City को बसाना सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट साल 2034 तक पूरा हो जाएगा। इस शहर को बसाने के लिए अब तक 130 मिलियन क्यूबिक मीटर से भी अधिक मिट्टी हटाई जा चुकी है। वहीं कंस्ट्रक्शन साइट पर कुल 4,000 ट्रक और 500 से अधिक मजदूर काम कर रहे हैं।

आधुनिकता की मिसाल Neom City

Saudi Arabia Neom City: सभ्यता के विकास के साथ-साथ इंसानों ने ऐसे कई धरोहरों का निर्माण किया, जिनकी छांप अभी तक बरकरार है। फिर चाहे बात इजिप्ट के गीजा की पिरामिड की हो, या शाहजहां द्वारा बनवाए गए खूबसूरत ताजमहल की। ये धरोहरें आज भी मौजूद हैं और उस जमाने की सांस्कृतिक और आर्किटेक्चरल खूबसूरती को सालों से अभिव्यक्त कर रही हैं। अब हम एक नए दौर में प्रवेश कर चुके हैं। आधुनिक विज्ञान की दिशा में हुई कई खोजों के कारण आज दुनियाभर में जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बढ़ती जनसंख्या की जरूरतों को देखते हुए वास्तुकला के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति आई है। आज के समय दुनिया भर में बड़े-बड़े स्काईक्रैपर से लेकर खूबसूरत शहरों का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हम आपको सऊदी अरब के एक बेहद ही शानदार प्रोजेक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत सऊदी अरब रेगिस्तान में अब तक की सबसे हाईटेक Neom City बसाने जा रहा है।

एक इमारत में बनेगा पूरा शहर

Saudi Arabia Neom City: नियोम के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर रॉबर्टो पेनो के मुताबिक नियोम में बनने वाले इमारत ‘The Line’ दुनिया में अब तक की बनाई जाने वाली सबसे लंबी इमारत है। इस इकलौती इमारत में ही पूरे निओम शहर को बसाया जाएगा। इसकी नींव और शुरुआती काम जोरों-शोरों के साथ चल रहा है। वहीं ‘The Line’ के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिस गाइल्स पेंडलटन के मुताबिक इस इमारत का काम कई चरणों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस शहर में 90 लाख लोग रह सकते हैं। वहीं उन्होंने ‘The Line’ के प्रोजेक्ट को घटाने की अटकलों को भी खारिज किया है। दरअसल इसके निर्माण कार्य के शुरू होने के कुछ ही समय बाद ऐसी खबरें सामने आने लगी थीं कि 2030 तक परियोजना का सिर्फ 2.4 किलोमीटर हिस्सा ही पूरा हो पाएगा। जबकि प्रस्तावित परियोजना के तहत 170 किलोमीटर में शहर विकसित किया जाना था। ऐसी अफ़वाहें भी उड़ीं कि एक ठेकेदार ने परियोजना पर काम कर रहे अपने श्रमिकों को हटाना शुरू कर दिया है।

इमारत की छत से दिखेगा लाल सागर

Saudi Arabia Neom City: गाइल्स पेंडलटन ने बताया कि ‘The Line’ को आबादी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह हर एक चरण में 170 किलोमीटर लंबी है। बता दें कि इस डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट को साल 2034 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। साल 2034 में सऊदी अरब में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। The Line की इमारत से आप कुछ ही दूरी पर या 1-2 लिफ्ट में ऊपर जाने पर स्टेडियम के 350 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं। यहां से आप मरीना का मजा ले सकते हैं। वहीं इमारत की छत से आप लाल सागर भी देख सकते हैं।

Neom City में नहीं चलेंगी गाड़ियां

Saudi Arabia Neom City: रॉबर्टो पेनो ने बताया कि इस शहर में 80,000 रेजिडेंशियल यूनिट, 9,000 होटल, रिटेल स्पेस, स्कूल, पुलिस स्टेशन और फायर स्टेशन होगा। यहां पर साल 2034 में फीफा वर्ल्ड कप होस्ट करने के लिए एक स्टेडियम भी होगा। डेवलेपर्स के मुताबिक ‘The Line’ प्रोजेक्ट स्थिरता और लाइफ क्वालिटी को महत्व देती है। यह शहर बिना सड़कों और कारों के 90 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चलेगा। Neom City की 95 प्रतिशत जमीन प्रकृति के लिए संरक्षित रहेगी। वहीं यहां 5 मिनट की दूरी पर सबकुछ उपलब्ध होगा। कुल मिलाकर Sustainable, Ecofriendly with High-Tech मॉडर्न टेक्नोलॉजी का नमूना होगी Neom City!

Latest News

Popular Videos