मक्का से मदीना जाते समय बस की डीज़ल टैंकर से टक्कर
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब से सोमवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई, जहां उमराह के लिए गए 42 भारतीय नागरिकों की बस मक्का से मदीना जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस की एक डीज़ल टैंकर से जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद वाहन में भयानक आग लग गई और यात्री बाहर निकल भी नहीं सके। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, मृतकों में महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हैं। सभी तेलंगाना और हैदराबाद के निवासी बताए जा रहे हैं।
मक्का से मदीना जाते समय हुआ हादसा, कई यात्री सो रहे थे
यह सभी तीर्थ यात्री उमराह अदा करने के बाद मक्का से मदीना जा रहे थे। हादसा भारतीय समय अनुसार करीब 1:30 बजे मुफरिहात के पास हुआ। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय कई यात्री नींद में थे, इसी कारण वे बस से बाहर नहीं निकल पाए और आग की लपटों में फंस गए। स्थानीय सूत्रों ने 42 मौतों की पुष्टि की है।
महिलाएं और बच्चे भी शामिल, 20 महिलाएं और 11 बच्चे थे बस में
Indian Umrah Pilgrims, Mecca-Medina Road Accident: सूत्रों के अनुसार, बस में 20 महिलाएं और 11 बच्चे मौजूद थे। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि बस कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में घिर गई। अभी तक कई शवों की पहचान भी मुश्किल बताई जा रही है। आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। घायलों को मदीना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
भारतीय दूतावास ने स्थापित किया 24×7 कंट्रोल रूम
जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने तत्काल एक 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय किया है और कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि परिजन जानकारी प्राप्त कर सकें।
हेल्पलाइन नंबर:
8002440003 (टोल-फ्री)
0122614093
0126614276
0556122301 (व्हाट्सऐप)
असदुद्दीन ओवैसी ने जताया शोक, केंद्र सरकार से तत्काल मदद की अपील
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उनकी बात रियाद स्थित भारतीय दूतावास के उपमुख्य मिशनरी (DCM) से हुई है, जिन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने का आश्वासन दिया है। ओवैसी ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से आग्रह किया कि मृत भारतीयों के शव जल्द से जल्द भारत लाए जाएं, और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने दो ट्रैवल एजेंसियों से यात्रियों का ब्योरा लेकर भारतीय दूतावास और विदेश सचिव को भेज दिया है।
Saudi Arabia Bus Accident: तेलंगाना सरकार अलर्ट, सीएम रेवंत रेड्डी ने दिए निर्देश
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर शोक जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आदेश पर मुख्य सचिव रामकृष्ण राव ने दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर को अलर्ट किया, राज्य के कितने लोग इस दुर्घटना में शामिल हैं, इसका ब्यौरा इकट्ठा करने को कहा, तेलंगाना सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, सरकार ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों की पूरी मदद की जाएगी। यह हादसा उन परिवारों के लिए गहरा सदमा है जिनके अपने उमराह के पवित्र सफर से कभी लौट ही नहीं पाए। हादसे से जुड़ी हर नई जानकारी भारतीय दूतावास व तेलंगाना सरकार की ओर से लगातार साझा की जा रही है।