Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 4, 2025

IPL 2025 के बीच Sara Tendulkar ने खेला बड़ा दांव, GEPL की बनीं मालकिन

Sara Tendulkar Mumbai Franchise GEPL:भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar ने बेहद कम उम्र में कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। कुछ महीनों पहले Master Blaster Sachin Tendulkar ने बेटी सारा को अपने फाउंडेशन का डॉयरेक्टर बनाया है। अपने करियर से जुड़े कामों से लेकर Foundation तक को Sara बखूबी संभालती है। इस मौके पर सचिन ने अपनी बेटी Sara Tendulkar की तारीफ करते हुए कहा था, कि Sara को इस नई भूमिका में देखकर बहुत गर्व हो रहा है। वह हमेशा से लोगों की मदद करने और समाज के लिए योगदान देने के लिए उत्साहित रही हैं। अब IPL 2025 के रोमांच के बीच सारा तेंदुलकर ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

Sara Tendulkar बनी GEPL की Proud Owner

Sara Tendulkar ने ग्लोबल ई क्रिकेट प्रीमियर लीग GEPL में एक टीम खरीदी है। उन्होंने GEPL की  Mumbai फ्रेंचाइजी को खरीदा है। GEPL  दुनिया की सबसे बड़ी ए-Cricket और Entertainment League है, जो ‘Real Cricket’ गेम पर खेली जाती है। अबतक 30 करोड़ से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है। इसके पहले सीजन से अब तक इस लीग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। GEPL का ये दूसरा सीजन है और इस सीजन का समापन मई 2025 में एक हाई-प्रेशर ग्रैंड फिनाले में होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, GEPL का मल्टीप्लैटफॉर्म रीच 7 करोड़ से अधिक है और Jio Cinema और Sports 18 पर 2.4 लाख से अधिक मिनट्स की स्ट्रीमिंग की जा चुकी है, जिससे GEPL ने Cricket ए-Sports में अपनी पहचान बना ली है। इसके पहले सीजन से अब तक इस League में जबरदस्त इजाफा हुआ है। GEPL एक गेमिंग लीग है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। Sara Tendulkar अब मुंबई की टीम की आधिकारिक मालकिन बन गई हैं। Sara क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं। वह मैदान पर अपने भाई और पिता को सपोर्ट करती हुई नजर आ चुकी हैं। वहीं IPL की बात करें, तो सारा Mumbai Indians का सपोर्ट करती हैं।

मॉडलिंग के साथ-साथ टीम के साथ भी नजर आएंगी सारा

Sara Tendulkar की फेवरेट IPL टीम Mumbai Indians है। इसके पीछे कारण यह भी हो सकता है कि उनके पिता Sachin Tendulkar मुंबई Indians से जुड़े हुए हैं, और Sara के छोटे भाई Arjun Tendulkar, Mumbai Indians के लिए खेलते हैं। Sara को IPL 2024 के दौरान मैदान पर देखा गया था। सारा को मालकिन के रोल में देखने के लिए निश्चित रूप से फैंस उत्साहित होंगे।
Sara ने मुंबई की फ्रेंचाइजी खरीदने को लेकर कहा कि, ‘Cricket हमारे परिवार का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। E-Sports में इसकी क्षमता का पता लगाना काफ़ी रोमांचक है। GEPL में मुंबई फ्रेंचाइजी का मालिक होना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है, जो खेल के प्रति मेरे जुनून और शहर के प्रति प्यार को मिलाता है। मैं हमारी प्रतिभाशाली टीम के साथ Partnership को लेकर उत्साहित हूं और उम्मीद करती हूं कि इस साझेदारी के द्वारा एक मज़बूत E-Sports फ्रेंचाइजी का निर्माण किया जा सके जो लोगों को प्रेरित करने के साथ मनोरंजन भी करे।

Latest News

Popular Videos