Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 18, 2025

संभल में बकरीद को लेकर दिशानिर्देश जारी, कुर्बानी की फोटो वीडियो भी बैन 

The CSR Journal Magazine
Sambhal News: आगामी बकरा ईद को लेकर संभल जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। संभल के जिलाधिकारी (DM) राजेंद्र पेंसिया ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी ने प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी दी, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निर्धारित जगहों पर ही क़ुर्बानी की अनुमति

संभल DG राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जिले में 19 स्थान कुर्बानी के लिए निर्धारित किए गए हैं और कुर्बानी केवल इन्हीं स्थलों पर की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अब तक 900 लोगों को पाबंद यानि पुलिस निरीक्षण में रखा है। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने इस संबंध में मुतवल्ली और मौलवियों के साथ एक शांति समिति की बैठक की। उन्होंने बताया कि संभल जिले में धारा 144 लागू है। अगर किसी ने शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया, तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी से नियमों का पालन करने और शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाने की अपील की है।

DIG का सख्त संदेश, बैन जानवर की कुर्बानी पर सख्त कार्रवाई

Sambhal News: संभल में बकरीद और गंगा स्नान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। DIG मुनिराज जी ने प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी और सोशल मीडिया पर संबंधित पोस्ट शेयर करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। बकरीद को लेकर इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस कोई भी ढील देने के मूड में नहीं है। मंगलवार को मुरादाबाद रेंज के DIG मुनिराज जी संभल पहुंचे और वहां उन्होंने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर बकरीद और गंगा स्नान के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।

बैन पशुओं को लेकर मिले निर्देश

प्रेस कॉन्फ्रेंस में DIG मुनिराज जी ने साफ कहा कि जो जानवर बैन किए गए हैं, उनकी कुर्बानी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नई जगह पर कुर्बानी देना भी नियमों के खिलाफ होगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। डीआईजी ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी से संबंधित फोटो या वीडियो शेयर करने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए, यह सभी की जिम्मेदारी है।

संभल में कानून व्यवस्था का सख्त निरीक्षण

बकरीद की तैयारियों के बाद डीआईजी मुनिराज जी ने पुलिस लाइन और थाना नखासा का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बैरकों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा, साथ ही महिला हेल्प डेस्क, अपराध रजिस्टर जैसे अभिलेखों की स्थिति भी परखी। थाना क्षेत्र के बाजार, गली-मोहल्लों, चौराहों, ढाबों, पेट्रोल पंपों और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी ने बैंक, एटीएम और अन्य संवेदनशील जगहों पर नियमित चेकिंग का भी आदेश दिया।

संभल हिंसा पर DIG का सख्त बयान, कोई भी आरोपी नहीं बचेगा

संभल में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि जो भी आरोपी अब तक फरार हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस टीम उनकी तलाश में लगातार काम कर रही है और कोई भी दोषी कानून से बच नहीं पाएगा।

Latest News

Popular Videos