सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन और मान देशी चैंपियंस के संयुक्त प्रयास से महाराष्ट्र के सतारा जिले में अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का भव्य उद्घाटन किया गया। इस ख़ास मौके पर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर मौजूद थी। Sachin Tendulkar Foundation की मदद से महाराष्ट्र के सतारा जिले में खेल सुविधाओं के लिए आधुनिक और विश्वस्तरीय संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट, इनडोर रेसलिंग और बॉक्सिंग कोर्ट के साथ साथ ऑफिस और 150 खिलाड़ियों के लिए रहने की हॉस्टल सुविधा शामिल है। यह प्रोजेक्ट ग्रामीण इलाकों के युवाओं को खेल के माध्यम से उनकी प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मदद करेगा।
Sachin Tendulkar सचिन तेंदुलकर के प्रयासों से खेलों को मिल रहा है बढ़ावा
मान देशी चैंपियंस ने पिछले कुछ सालों में ग्रामीण क्षेत्रों से उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब तक 100 से अधिक खिलाड़ी इस कार्यक्रम के माध्यम से सेना, पुलिस, वन विभाग और रेलवे जैसी सेवाओं में शामिल हो चुके हैं। जिसमें Sachin Tendulkar Foundation मदद कर रहा है। मान देशी चैंपियंस आने वाले वर्षों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने की योजना बना रहा है। संगठन का लक्ष्य 50 नए खेल मैदानों का निर्माण, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 300 से अधिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करना और 2,000 सरकारी स्कूलों के खेल शिक्षकों को प्रमाणित करना है। यह पहल ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में खेल के प्रति जागरूकता और अवसरों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ये काम करते है सचिन
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद Sachin Tendulkar और अंजलि तेंदुलकर ने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन स्थापित किया जिसका उद्देश्य खेल, स्वास्थ्य और शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। इस फाउंडेशन ने पहले भी कई परियोजनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। हालही में बेटी सारा तेंदुलकर ने फाउंडेशन की डायरेक्टर बनी हैं और अब सारा तेंदुलकर के नेतृत्व में यह और भी ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। सतारा में शुरू की गई इस अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के माध्यम से न केवल खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन मिलेंगे, बल्कि यह उनके आत्मविश्वास और भविष्य को भी सुदृढ़ करेगा।