app-store-logo
play-store-logo
August 13, 2025

सीकर में बाढ़ जैसी स्तिथि, जयपुर में राहत: बारिश से बदला मौसम, 29 जिलों में अलर्ट जारी

The CSR Journal Magazine
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। बीते 24 घंटों में कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहा, जिससे तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। खासतौर पर राजधानी जयपुर में तापमान 6.8 डिग्री तक गिरकर 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जिससे लोगों को तेज गर्मी और लू से राहत मिली।
मौसम विभाग ने बुधवार (4 जून) को भी जयपुर सहित 29 जिलों में आंधी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर और जालोर को छोड़ बाकी सभी जिलों में मौसम के बदले तेवर देखने को मिल सकते हैं।

राज्यभर में बारिश का असर, सीकर में बाढ़ जैसे हालात

राजधानी जयपुर में मंगलवार से रुक-रुककर हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं कोटा में मंगलवार को करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई, जबकि भीलवाड़ा में शाम के समय करीब 15 मिनट तेज बारिश दर्ज की गई।
सीकर में मंगलवार सुबह से ही लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई इलाकों में घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे भारी नुकसान की खबर है। बीकानेर में एक मकान गिरने की भी जानकारी सामने आई है।

तापमान 35 डिग्री से नीचे, हल्की ठंडक का एहसास

राज्य के कई शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। जयपुर, अजमेर, चूरू, सीकर, टोंक, बीकानेर समेत कुल 14 शहरों में मंगलवार का अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम रहा। सीकर में अधिकतम तापमान केवल 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो कि इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बन गया।

अगले तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक राजस्थान में मौसम का यही मिजाज बना रहेगा। तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
जयपुर समेत पूरे राजस्थान में मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी और लू से बड़ी राहत मिली है। आने वाले दिनों में भी राहत का यह दौर जारी रहने की उम्मीद है।

Latest News

Popular Videos