Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 16, 2025

REC CSR: आरईसी की सीएसआर पहल ‘डॉक्टर आपके द्वार’ से आदिवासी गांवों को मिली बड़ी सौगात

REC CSR: तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के दूरदराज और आदिवासी इलाकों में अब स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के दरवाजे तक पहुंचेगी। आरईसी लिमिटेड (REC Limited CSR) ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR – Corporate Social Responsibility) की प्रमुख योजना ‘डॉक्टर आपके द्वार’ के तहत एक मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) प्रदान की है, जिससे जिले के 334 गांवों की जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

REC CSR: तमिलनाडु के के 334 गांवों की आबादी को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

इस पहल का उद्देश्य ऐसे लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, जो या तो अस्पताल तक नहीं जा सकते या जिन्हें मेडिकल सुविधाएं समय पर उपलब्ध नहीं हो पातीं। खास कर बुजुर्ग, आदिवासी समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, और बीमार व जरूरतमंद लोग अब इस मोबाइल चिकित्सा सेवा के जरिए अपने घर पर ही इलाज मिल सकेंगे। मोबाइल मेडिकल यूनिट के आने से आदिवासी गांवों में उत्साह का माहौल है। एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा, “पहले इलाज के लिए हमें कई किलोमीटर दूर अस्पताल जाना पड़ता था, लेकिन अब डॉक्टर हमारे गांव में ही आ रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ी मदद है।”

मोबाइल यूनिट में मिलेंगी प्राथमिक चिकित्सा से लेकर जांच की सुविधा

आरईसी द्वारा दी गई इस मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile Medical Unit by REC Limited CSR) में प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य जांच, दवाओं का वितरण, और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह जैसी सुविधाएं होंगी। यह यूनिट हफ्ते के अलग-अलग दिनों में अलग अलग गांवों का दौरा करेगी और वहां के निवासियों की स्वास्थ्य जरूरतों का ध्यान रखेगी। आरईसी की यह पहल उनके सीएसआर विज़न – “हर घर मुस्कान, हर दिल सुकून” का हिस्सा है। कंपनी का लक्ष्य है कि देश के सबसे दूर दराज और उपेक्षित समुदायों तक भी मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।

REC CSR: Doorstep पर मिलेगी स्वास्थ्य सेवा, बुजुर्गों और जरूरतमंदों को राहत

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह केवल एक चिकित्सा पहल नहीं है, बल्कि यह सामाजिक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम है, जहां स्वास्थ्य को मानवाधिकार की तरह देखा जाता है और हर नागरिक को इसका पूरा अधिकार मिलना चाहिए। आरईसी लिमिटेड, जो कि भारत सरकार के बिजली मंत्रालय के अंतर्गत एक ‘महानवरत्न’ सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, ना केवल ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। ‘डॉक्टर आपके द्वार’ जैसी पहल से आरईसी यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास का लाभ केवल शहरों और बड़े क्षेत्रों तक ही सीमित न रह जाए, बल्कि हर गांव, हर परिवार और हर व्यक्ति तक पहुंचे।

Latest News

Popular Videos