app-store-logo
play-store-logo
November 28, 2025

सब्जी के ठेले से गोल्डमैन तक: चित्तौड़गढ़ के कन्हैयालाल को गैंगस्टर से 5 करोड़ की धमकी

The CSR Journal Magazine
चित्तौड़गढ़ में ‘गोल्डमैन’ के नाम से मशहूर कन्हैयालाल खटीक को गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों द्वारा धमकी मिली है। व्हाट्सएप कॉल और वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए उन्हें 5 करोड़ रुपए की फिरौती देने को कहा गया। धमकी में साफ कहा गया कि अगर रकम नहीं दी गई, तो उनके सोने पहनने की आदत और सुरक्षा खतरे में होगी।

धमकी की पूरी कहानी

हाल ही में कन्हैयालाल को एक अज्ञात नंबर से मिस कॉल आई थी। इसके बाद उसी नंबर से व्हाट्सएप कॉल और ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई, जिसमें 5 करोड़ रुपए की मांग की गई। रिकॉर्डिंग में धमकी दी गई, “पांच करोड़ दे, वरना सोना नहीं पहन पाएगा। ऐसा काम करना कि दोनों तरफ की बात बन जाए।” इसके बाद कन्हैयालाल ने तुरंत शहर कोतवाली थाना पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कन्हैयालाल खटीक कौन हैं?

कन्हैयालाल खटीक को चित्तौड़गढ़ में ‘गोल्डमैन’ और स्थानीय स्तर पर ‘बप्पी लहिरी’ के नाम से जाना जाता है। 25 साल पहले तक वह सड़कों पर सब्जी का ठेला लगाते थे। दोस्त द्वारा दी गई दो तोले सोने की चेन ने उन्हें सोने के प्रति आकर्षित किया।

कैसे बना गोल्डमैन?

कन्हैयालाल ने कश्मीर से सेब मंगा कर चित्तौड़गढ़ में बेचने का व्यापार शुरू किया। मुनाफा बढ़ने के साथ उन्होंने सोने पहनने का शौक अपनाया। धीरे-धीरे शरीर पर साढ़े तीन किलो सोना पहनने लगे। उनके इस शौक और धनी जीवनशैली ने उन्हें ‘गोल्डमैन’ के रूप में प्रसिद्ध कर दिया।
फलों के व्यापार से कन्हैयालाल आर्थिक रूप से सफल हुए और सोने के प्रति उनका लगाव बढ़ा। उनके स्टाइल और संपत्ति ने उन्हें समाज में एक अलग पहचान दिलाई, लेकिन वही संपत्ति अब अपराधियों के निशाने पर है। कन्हैयालाल का सफर गरीबी से धनी और प्रसिद्धि तक का प्रेरक उदाहरण माना जाता है।

पुलिस की कार्रवाई

धमकी के तुरंत बाद कन्हैयालाल ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फिरौती और धमकी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि वे इस मामले में तेजी से कार्रवाई करेंगे ताकि कन्हैयालाल और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

जनता की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों का कहना है कि कन्हैयालाल का संघर्ष और सफलता कहानी प्रेरक है। लोग हैरान हैं कि कैसे एक साधारण सब्जी वाले ने समाज में अपनी अलग पहचान बनाई। वहीं, अब यह भी चिंता का विषय बन गया है कि उनकी प्रसिद्धि और संपत्ति उन्हें अपराधियों के निशाने पर ला रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos