app-store-logo
play-store-logo
October 11, 2025

रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका! RRB NTPC 2025 के लिए 8,875 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल!

The CSR Journal Magazine
रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है! रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC 2025 भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 29 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है। इस बार कुल 8,875 पदों पर भर्तियां निकली हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।RRB ने कहा कि यह भर्ती पारदर्शी प्रक्रिया के तहत की जाएगी और सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा।

किन पदों पर होगी भर्ती ?

  1. इस बार भर्ती दो स्तरों पर की जा रही है
  2. स्नातक स्तर (Graduate Level)
  3. स्टेशन मास्टर / Station Master
  4. गुड्स गार्ड / Goods Guard
  5. अंडरग्रेजुएट स्तर (12वीं पास)
  6. ट्रैफिक असिस्टेंट / Traffic Assistant
  7. सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट / Senior Clerk cum Typist
  8. अकाउंट असिस्टेंट / Accounts Assistant कमर्शियल अपरेंटिस / Commercial Apprentice

कौन कर सकता है आवेदन

जो उम्मीदवार 12वीं पास या ग्रेजुएट हैं, वे सभी आवेदन के पात्र हैं।शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं या ग्रेजुएशन डिग्रीIटाइपिंग स्किल: कुछ पदों के लिए हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान आवश्यक Iआयु सीमा (01 जनवरी 2026 तक): न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष(आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी)

सैलरी और ग्रेड पे :जानिए कितनी होगी कमाई

रेलवे NTPC के तहत वेतनमान इस प्रकार रहेगा
  1. स्टेशन मास्टर: ₹35,400/- प्रति माहI
  2. सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: ₹29,200/- प्रति माह
  3. मालगाड़ी प्रबंधक (Goods Guard): ₹29,200/- प्रति माह
  4. साथ ही ग्रेड पे, डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। यानी शुरुआती कमाई ₹40,000+ प्रति माह तक पहुंच सकती है।

सेलेक्शन प्रोसेस: ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों को चयन के लिए इन चरणों से गुजरना होगा
  1. CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा)
  2. CBT-2 (मुख्य परीक्षा)
  3. टाइपिंग/स्किल टेस्ट (जहां लागू हो)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  5. चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)
ध्यान दें: परीक्षा में 1/3 नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  1. नोटिफिकेशन जारी: 29 सितंबर 2025
  2. ऑनलाइन आवेदन शुरू: 21 अक्टूबर 2025
  3. अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2025
  4. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2025
  5. परीक्षा (संभावित): 2026 के शुरुआती महीनों में

आवेदन शुल्क और रिफंड पॉलिसी

  1. सामान्य / OBC / EWS: ₹500/-
  2. SC / ST / EBC / महिला / ट्रांसजेंडर: ₹250/-
  3. रिफंड राशि (CBT में उपस्थित होने पर):
  4. सामान्य / OBC / EWS उम्मीदवारों को ₹400/- रिफंड
  5. SC / ST / EBC / महिला / ट्रांसजेंडर को ₹250/- रिफंड
भुगतान माध्यम:
क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

10वीं, 12वीं या स्नातक डिग्री की मार्कशीट और प्रमाणपत्र,पासपोर्ट साइज फोटो और स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / पैन कार्ड या अन्य वैध आईडी जन्म तिथि प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण हेतु अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

कैसे करें आवेदन

RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाए I NTPC 2025 Recruitment” लिंक पर क्लिक करे Iरजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरेंI जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करेंI शुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमिट करें
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos