Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 19, 2025

दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां रहते हैं सिर्फ 27 लोग

क्या आप किसी ऐसे देश के बारे में जानते हैं, जहां पर रहने वाले लोगों की कुल जनसंख्या सिर्फ 27 हो? Principality Of Sealand: दुनिया में चीन, रूस, भारत और अमेरिका जैसे बड़े क्षेत्रफल वाले देश हैं, साथ ही इनके क्षेत्रफल के अलावा यहां की आबादी करोड़ों में है। लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि किसी देश की आबादी मात्र 27 लोगों की हो और क्षेत्रफल महज 250 मीटर हो? पढ़ने में ये कल्पना मात्र भले लगे, मगर इंग्लैंड के पास एक ऐसा ही देश ‘सीलैंड’ Principality Of Sealand है। इंग्लैंड के सफोल्क समुद्री तट से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीलैंड खंडहर हो चुके समुद्री किले पर स्थित है, जिसे दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान ब्रिटेन ने बनाया था। हालांकि, बाद में खाली कर दिया।

Principality Of Sealand-Roughs Tower

Principality Of Sealand या Roughs Tower एक मौनसेल समुद्री किला है जिसे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंतरराष्ट्रीय जल में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था। १९६७ के बाद से डीकमीशन किए गए Roughs Tower पर कब्जा कर लिया गया है और Paddy Roy Bates के परिवार और सहयोगियों द्वारा एक संप्रभु राज्य के रूप में दावा किया गया है। Bates ने १९६७ में अपना खुद का स्टेशन स्थापित करने के इरादे से समुद्री डाकू रेडियो प्रसारकों के एक समूह से Roughs Tower को जब्त कर लिया। १९७८ में भाड़े के सैनिकों द्वारा सीलैंड पर आक्रमण किया गया था, लेकिन Paddy Roy Bates ने उनका मुक़ाबला कर Sealand को पराधीन होने से बचा लिया।
 Principality Of Sealand: फोर्ट रफ़्स (कभी-कभी रफ़्स स्तंभ कहा जाता है) का निर्माण यूनाइटेड किंगडम द्वारा मौनसेल फ़ोर्ट्स में से एक के रूप में किया गया था, मुख्य रूप से जर्मन माइन-लेइंग एयरक्राफ्ट के खिलाफ आस-पास के मुहानों में महत्वपूर्ण नौवहन मार्ग की रक्षा के लिए। इसमें एक फ़्लोटिंग पोंटून बेस शामिल था, जिसमें एक डेक से जुड़े दो खोखले स्तंभों की एक अधिरचना थी, जिस पर अन्य संरचनाओं को जोड़ा जा सकता था। किले को रफ सैंड्स रेती के ऊपर एक स्थिति में ले जाया गया था, जहां इसके अंतिम विश्राम स्थल पर इसे डुबाने के लिए इसके आधार को जानबूझकर भर दिया गया। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान १५०-३०० रॉयल नेवीकर्मियों द्वारा इस पर कब्जा कर लिया गया था।

जानिए कौन है Sraland का प्रिंस

  Principality Of Sealand: माइक्रो नेशन कहे जाने वाले सीलैंड पर अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा। हालांकि, 9 अक्टूबर 2012 को Paddy Roy Bates नाम के शख्स ने खुद को सीलैंड का प्रिंस घोषित कर दिया। रॉय बेट्स की मौत के बाद से इस पर उनके बेटे माइकल का शासन है। बता दें कि माइक्रो नेशन वे छोटे देश कहलाते हैं, जिन्हें इंटरनेशनल मान्यता नहीं मिली हुई होती है। सीलैंड का क्षेत्रफल 250 मीटर (0.25 किलोमीटर) ही है। खंडहर हो चुके इस किले को Sealand के साथ-साथ Rough Fort के नाम से भी जाना जाता है।

  डोनेशन से चलती अर्थव्यवस्था

  Principality Of Sealand: सीलैंड का क्षेत्रफल काफी कम है, ऐसे में इसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। ऐसे में जब पहली बार इंटरनेट के जरिए लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने खूब डोनेशन दिया। इससे यहां रहने वाले लोगों को आर्थिक मदद मिली। बता दें कि फेसबुक पर Principality Of Sealand के नाम से इस छोटे देश का एक पेज भी बना है, जिसे लगभग 92 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, अब इस छोटे देश की सैर पर अच्छे खासे टूरिस्ट भी पहुंच रहे हैं।

  मान्यता प्राप्त सबसे छोटा देश है Vatican City 

  Principality Of Sealand: सीलैंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली है। इस कारण से दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है, जिसका क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर है। यहां की जनसंख्या 800 है। हालांकि, दिन में इस देश में काम करने वाले लोगों की संख्या 1000 है। यहां पर कई शानदार इमारतें भी हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं।

Latest News

Popular Videos