Home हिन्दी फ़ोरम Prayagraj Mahakumbh, जा नहीं सकते, तो कीजिए Photo Snaan

Prayagraj Mahakumbh, जा नहीं सकते, तो कीजिए Photo Snaan

305
0
SHARE
photo snaan, dip from home
photo snaan dip from home
 
Prayagraj Mahakumbh, पूरे देश में आजकल यही बस एक चर्चा है, यही बस मौका है। नहीं गए तो लोगों को क्या मुंह दिखाएंगे? अगर संगम के पवित्र जल में डुबकी नहीं मारी, तो जन्मों के पापों से कैसे मुक्ति मिलेगी? कहीं कुछ Miss न हो जाए! इस जन्म में दोबारा ये मौका मिलने से रहा! लोगों की इसी सोच ने महाकुंभ में न जाने कितने रोजगार के मौके पैदा किए, पैसे कमाने के न जाने कितने नए तरीके ईज़ाद हुए! तो अब कीजिए घर बैठे Photo Snaan !

Mahakumbh में कीजिए ‘ Photo Snaan’

अब इस इश्तेहार को देखिए ,” ये संयोग 144 साल में एक बार हुआ है और आपके पास आखिरी मौका है महाकुंभ में डुबकी लगाने का! चूकिएगा मत, और अगर नहीं आ सकते महाकुंभ, तो हमें Whatsapp पर अपनी फोटो भेजिए। हम उसका Printout निकलवाएंगे आपकी उस फोटो को  लेकर संगम के जल में डुबकी लगाएंगे। इससे आपकी आत्मा की शुद्धि होगी और आपके पूर्वजों की कृपा आपपर बनी रहेगी। “

Photo Snaan की कीमत है 500 रुपए

इस इश्तेहार में घर बैठे लोगों को 144 साल में एक बार होने वाले महाकुंभ में स्नान न कर पाने के मलाल से निकालने का लालच दिया गया है। इस Photo Snaan की कीमत है 500 रुपए। Social Media पर ये इश्तेहार काफी वाइरल हो रहा है। इसपर लोगों के तरह तरह के Comments भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा,”India Is Not For Beginners.” किसी ने कहा ,”Work From Home सुना था, Dip  From Home पहली बार सुना है।” एक महिला ने कहा, मैं 5000 देने को तैयार हूँ। क्या आप मुझे विडिओ कॉल करके मोबाईल को संगम में डुबकी लगवा सकते हैं?”

कुछ ने चुटकियां ली तो कुछ लोगों ने किए Serious Comments

Photo Snaan को अधिकतर लोगों ने मज़ाक में लिया पर कुछ लोगों ने इसके पीछे के लॉजिक को सही भी ठहराया। उनके मुताबिक, “जो लोग Energy Science के एक्स्पर्ट्स हैं, वो Photo से Energy Aura को शुद्ध कर सकते हैं। मैंने ये खुद महसूस किया है।” Prayagraj Mahakumbh में न जा पाने वालों के लिए तरह तरह के लुभावने प्रस्ताव दिए जा रहे हैं। ऐसे किसी भी लालच में पड़ने से पहले अपनी बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल कीजिए। पुण्य का लाभ लीजिए मगर अपने और अपनों को सुरक्षित रखकर।