app-store-logo
play-store-logo
August 29, 2025

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में बंद होगा प्रसाद ATM

The CSR Journal Magazine
Prasad ATM in Mahakal Temple : मध्य प्रदेश के सबसे बड़े मंदिरों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में प्रसाद ATM की नई सुविधा को तकनीकी खराबी की वजह से बंद किया जा रहा है। इसका शुभारंभ सीएम डॉ. मोहन यादव और BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिसंबर 2024 में किया था।

छह महीने में ही ख़राब हुआ प्रसाद ATM

Prasad ATM: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ समय पूर्व लगाए प्रसाद ATM को अब हटा दिया गया है। इस ATM के माध्यम से श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद प्राप्त होता था, लेकिन तकनीकी समस्याओं और बार-बार आ रही खराबियों के कारण मंदिर प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा। महाकाल बाबा का लड्डू प्रसाद शुद्धता के कारण देश भर में ख्यात है। इसीलिए प्रतिदिन देश भर से आने वाले श्रद्धालु बड़ी मात्रा में प्रसाद खरीदकर ले जाते हैं। प्रसाद लोगों को आसानी से मिल सके, इसलिए कोयंबटूर की 5G Technologies कंपनी ने मंदिर समिति को यह वेडिंग मशीन दान में दी थी।
प्रसाद ATM लगाने का उद्देश्य था कि भक्तों को बिना लाइन में लगे आसानी से प्रसाद मिल सके। यह सुविधा खासकर भीड़भाड़ वाले दिनों में लाभकारी मानी जा रही थी। लेकिन मशीन में लगातार आ रही तकनीकी खराबियों, ट्रांजेक्शन फैल्योर और वितरण में रुकावट से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

आए दिन होती थी दिक्कत

प्रसाद ATM: उप प्रशासक एसएन सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह प्रयोग किया था, लेकिन ATM मशीन में लगातार आ रही दिक्कतों से इसे फिलहाल हटा दिया है। तकनीकी पक्ष को देखते हुए भविष्य में इसे दोबारा लगाने पर विचार किया जा सकता है। इसकी जगह मैन्युअली लड्डू प्रसाद काउंटर खोल दिया जाएगा। महाकाल मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में प्रसाद वितरण को सुव्यवस्थित करने के लिए यह ATM मशीन लगाई थी, जिसे प्रसाद वेंडिंग मशीन के नाम से भी जाना गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया था शुभारंभ

महाकाल देश का पहला ऐसा मंदिर रहा, जहां Prasad ATM की हाईटेक सुविधा शुरू हुई थी। इसका शुभारंभ छह महीने पूर्व यानी जनवरी 2025 में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आदि ने किया था।
भोपाल के एक श्रद्धालु ने शुरुआत में दो मशीनों को मंदिर में देने में रुचि दिखाई थी, जिसके बाद कोयम्बटूर की 5जी टेक्नोलॉजी कंपनी को लड्डू प्रसादी पैकेट की ऑटोमैटिक मशीन का ऑर्डर दिया गया। इसमें प्रसादी पैकेट मशीन से निकालने के लिए कैश और क्यूआर कोड का भी ऑप्शन था। मशीन में 100 ग्राम से लेकर 500, 200 ग्राम और 1 किलोग्राम तक के पैकेट रखे गए थे। मशीन में 130 पैकेट एक बार में रखने की क्षमता थी, इसके बाद मशीन को दोबारा रिफिल करना पड़ता था।

अभी काउंटर से मिलता है प्रसाद

उप प्रशासक सोनी के अनुसार महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम औरएक किलो के पैक में प्रसाद उपलब्ध रहता है। प्रसाद की कीमत 50, 100, 200 व 400 रुपये है। प्रतिदिन करीब 70 क्विंटल लड्डू प्रसाद बिकता है। लड्डू प्रसाद की डिमांड को देखते हुए मंदिर समिति मंदिर परिसर व महालोक में सात प्रसाद काउंटरों से लड्डू प्रसाद का विक्रय करती है। लेकिन अब बंद हो चुकी ATM वेडिंग मशीन के स्थान पर भी काउंटर लगाने पर चर्चा चल रही है।

Latest News

Popular Videos