app-store-logo
play-store-logo
August 31, 2025

कैग रिपोर्ट पर गरमाई बिहार की सियासत: तेजस्वी का 80,000 करोड़ का घोटाले का आरोप, सम्राट चौधरी का पलटवार

The CSR Journal Magazine
   बिहार में CAG Report को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। Leader of Opposition तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार पर करीब ₹80,000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बताती है कि सरकार Utilization Certificates और Detailed Contingent (DC) Bills का हिसाब नहीं दे पा रही, जो कि एक बड़ा वित्तीय घोटाला है।
वहीं, डिप्टी सीएम Samrat Choudhary ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन वर्षों के Pending Bills की बात की जा रही है, वह उस समय के हैं जब खुद तेजस्वी उपमुख्यमंत्री थे। उन्होंने इस मुद्दे को Political Propaganda करार दिया और कहा कि “अगर यह घोटाला है तो महागठबंधन सरकार का है।”

80,000 करोड़ का हिसाब नहीं: Tejashwi Yadav

प्रेस कॉन्फ्रेंस में Tejashwi Yadav ने कहा कि CAG ने अपनी रिपोर्ट में साफ तौर पर उल्लेख किया है कि 31 मार्च, 2024 तक ₹70,877.61 करोड़ के UCs लंबित हैं और ₹9,205.76 करोड़ के DC Bills जमा नहीं हुए। उन्होंने इसे सीधे तौर पर Financial Scam बताया और सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, “अगर सरकार के पास जवाब है तो वह सामने क्यों नहीं आ रही? Double Engine Government का एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा है। हम इस घोटाले को जनता के बीच ले जाएंगे।

सम्राट चौधरी बोले – तेजस्वी अपने ही कार्यकाल की गलती छिपा रहे

Deputy CM Samrat Choudhary ने जवाबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तेजस्वी जिस घोटाले की बात कर रहे हैं, वह उन्हीं के कार्यकाल के समय का है। उन्होंने कहा कि Finance Department के Principal Secretary पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि 2024 में सबसे कम लंबित UCs रहे हैं।
सम्राट ने यह भी कहा कि सरकारों के आने-जाने से कुछ नहीं होता, असली जवाबदेही तो Officers की होती है। “अगर कोई गलती हुई है, तो वो तेजस्वी के समय की है। अब वो खुद अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।”

कैग रिपोर्ट की जांच पर उठे सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस घोटाले की जांच ED और CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों से नहीं होगी, क्योंकि वे भाजपा की Political Wings की तरह काम करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि Public Accounts Committee (PAC) की अध्यक्षता इस समय राजद के विधायक कर रहे हैं, ऐसे में रिपोर्ट की सच्चाई सामने आनी चाहिए।

NDA सरकार देगी हिसाब: सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने दावा किया कि NDA Government हर एक पैसे का हिसाब Accountant General को देगी। उन्होंने बताया कि पहले ₹1.15 लाख करोड़ के UCs लंबित थे, जिसमें से सिर्फ पिछले 4 महीनों में ₹50,000 करोड़ का समायोजन किया गया है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos