app-store-logo
play-store-logo
August 22, 2025

गया से पीएम मोदी की हुंकार: “हर जरूरतमंद को मिलेगा Pakka House”

The CSR Journal Magazine
गया से पीएम मोदी ने बिहार को ₹13,000 Crore Development Projects की सौगात दी। सभा में उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को Pakka House मिलना सुनिश्चित होगा। PM Awas Yojana, Infrastructure और Railway Modernization के जरिए Bihar तेज़ी से विकास की राह पर बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को ₹13,000 Crore Development Projects की सौगात दी। गया की धरती से जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब तक हर जरूरतमंद को Pakka House नहीं मिलेगा, तब तक अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में देशभर में 4 Crore+ Poor Families को पक्के घर दिए गए हैं। सिर्फ बिहार में 31 Lakh Houses का निर्माण हुआ है।
गया जिले में भी अब तक 2 Lakh+ Families को Housing, Toilet, Electricity, Water और LPG Gas की सुविधा दी जा चुकी है। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान और एनडीए के अन्य नेता मौजूद रहे।

गरीबों को Respect और सुविधा की Guarantee

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को सम्मान और सुविधा देना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में आज Magadh Region के 16,000+ Families को नए घर दिए गए। उन्होंने कहा कि इस बार Diwali और Chhath Festival नए घरों में और ज्यादा रोशनी और रौनक लेकर आएंगे।
पीएम मोदी ने जनता को आश्वस्त किया कि PM Awas Yojana तब तक जारी रहेगी जब तक हर गरीब को अपना Pakka House नहीं मिल जाता।

Railways में Modernization पर जोर

सभा में पीएम मोदी ने कहा कि Double Engine Government बिहार सहित पूरे देश में Railway Network Modernization पर तेजी से काम कर रही है। Amrit Bharat Yojana के तहत गया रेलवे स्टेशन को Airport-like Facilities से लैस किया गया है।
अब यहां से Rajdhani Express, Shatabdi Express और Vande Bharat Trains का सीधा कनेक्शन दिल्ली तक मिलेगा। इससे बिहार के युवाओं, किसानों और व्यापारियों को नए अवसर मिलेंगे।

Bihar चौतरफा विकास की राह पर

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को Infrastructure, Connectivity, Housing और Employment के क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि राज्य और केंद्र की डबल इंजन सरकार पर विश्वास बनाए रखें, क्योंकि यही बिहार को तेजी से विकास की राह पर ले जाएगी।
पीएम मोदी की इस घोषणा ने साफ कर दिया कि गरीबों को Housing for All Mission के तहत तब तक सहूलियत दी जाती रहेगी, जब तक हर जरूरतमंद के सिर पर पक्का छत न हो।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos