Chandigarh: PM Modi के यूं तो लाखों-करोड़ों की संख्या में प्रशंसक और समर्थक हैं, लेकिन हरियाणा के दौरे में उनकी मुलाकात कैथल के Rampal Kashyap से हुई। PM Modi के सामने जब रामपाल कश्यप पहुंचे तो पीएम मोदी ने कहा कि, ‘अरे भाई, आपने ऐसा क्यों किया? क्यों अपने आप को कष्ट देते हो?’ दरसअल, कैथल के रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले एक व्रत लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और मैं उनसे नहीं मिलूंगा, तब तक मैं जूते नहीं पहनूंगा। नरेंद्र मोदी 2014 में PM बन गए, Rampal Kashyap की मुराद पूरी हो गई, लेकिन मिलना बाकी रहा। इसके बाद रामपाल कश्यप अपने संकल्प पर अड़े रहे।
PM Meets Rampal Kashyap: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर जयंती Ambedkar Jayanti पर हरियाणा के हिसार में राज्य के पहले एयरपोर्ट यानी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने इसी हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है। अब श्रीकृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम जी की भूमि से सीधे जुड़ गई है। इस जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को नष्ट करने वाली पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST) और अन्य पिछड़ा वर्गों (OBC) को ‘दूसरे दर्जे का नागरिक’ बना दिया था। इसके बाद प्रधानमंत्री यमुना नगर पहुंचे, जहां उन्होंने रामपाल कश्यप नाम के एक शख्स को जूता पहनाकर सम्मानित किया।
14 साल बाद पूरी हुई मन्नत रामपाल कश्यप की
PM Meets Rampal Kashyap: रामपाल कश्यप हरियाणा के ही कैथल जिले खेड़ी गुलाम अली गांव के निवासी हैं। वे BJP के शक्ति केंद्र प्रमुख हैं और मण्डल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र Modi देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, और जब तक कश्यप खुद पीएम मोदी से नहीं मिल लेते, तब तक जूते नहीं पहनेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए। इस प्रतिज्ञा के 14 साल बाद आज वही दिन था जब Rampal Kashyap PM Modi से मिले। जब वह पीएम मोदी से मिलने आए तब भी वे नंगे पांव ही आए। दिलचस्प बात यह है कि ठंड से लेकर गर्मी, यहां तक कि बारिश के मौसम में भी वह नंगे पांव ही चल रहे थे। इसके बाद भी वह अपने संकल्प पर अड़े रहे। आखिरकार 14 साल बाद उनका संकल्प पूरा हुआ। हालांकि, जब रामपाल को पीएम मोदी जूते पहना रहे थे, तब उन्होंने उनसे कहा कि भविष्य में कभी इस तरह का प्रण मत करना।”
He is Rampal Kashyap from Haryana ‘s Kaithal. He had vowed 14 years back to not wear footwear till Modi becomes PM. Modi became PM in 2014, but he continued walking barefoot. Today, the Prime Minister met him, made him wear a brand new pair of sneakers. pic.twitter.com/VKr79C129p
— Anindya (@AninBanerjee) April 14, 2025