Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 30, 2025

पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार का दावा, 24-36 घंटे में भारत करेगा हमला

Pahalgam Attack: पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके पास ‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी’ है कि भारत अगले 24-36 घंटों में उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने यह बयान दिया। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में बढ़े तनाव और टकराव की आशंका के बीच दुनिया के कई देशों ने संयम बरतने की अपील की है।
सोमवार को चीन, अमेरिका, तुर्की और क़तर ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान तनाव कम करेंगे। हालांकि, पिछले कई दिनों से दोनों देशों की सेनाओं के बीच नियंत्रण रेखा (LOC) पर फ़ायरिंग भी हुई है। इन सबके बीच ये सवाल उठ रहा है कि क्या भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं और क्या भारत अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान पर किसी तरह की कार्रवाई कर सकता है? ऐसे ही संकेत पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने अपने ताज़ा बयानों में दिए हैं। इसके बाद बुधवार तड़के पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत पाकिस्तान पर अगले 24 से 36 घंटे में हमला कर सकता है।
भारत के संभावित हमले के बारे में बयान बुधवार तड़के आया है। भारतीय समयानुसार सुबह 3:09 बजे तरार ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो डाला और उसके उर्दू में भी एक पोस्ट डाली।

पाकिस्तान को भारत के हमले का डर

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा है कि भारत की तरफ़ से ‘तुरंत कार्रवाई हो सकती है।’ सोमवार को समाचार एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा, “हमने अपनी सेनाओं की तैनाती बढ़ाई है, क्योंकि कुछ ऐसा है जो अब तुरंत हो सकता है। इस स्थिति में कुछ रणनीतिक निर्णय लिए जाने हैं और वो निर्णय ले लिए गए हैं।’ ख़्वाजा आसिफ़ ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारत की तरफ़ से हमले को लेकर आगाह किया है। इस साक्षात्कार में ख़्वाजा आसिफ़ ने ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर सीधे ख़तरा होगा, तो सिर्फ़ उस स्थिति में ही पाकिस्तान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा।
ख़्वाजा आसिफ़ ने अपने बयान में रणनीतिक निर्णय लिए जाने की बात कही है। इसका संकेत ये है कि पाकिस्तान LOC पर सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है। हालांकि इस साक्षात्कार के बाद ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा कि अगले दो-चार दिनों में संभावित युद्ध को लेकर उनके बयान को ग़लत समझा गया है। ख़्वाजा आसिफ़ ने पाकिस्तानी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, “हमें मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। युद्ध की आशंका मंडरा रही है। इसकी संभावना है कि अगले दो-तीन या चार दिन में हम युद्ध में हो सकते हैं।”  बाद में उन्होंने कहा, “मुझसे पूछा गया था कि युद्ध की संभावना कितनी है, तो मैंने कहा था कि अगले दो-तीन दिन महत्वपूर्ण हैं। अगर कुछ होना होगा तो अगले दो-तीन दिनों में हो जाएगा।” ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा कि उनके बयान को इस बात की भविष्यवाणी ना समझा जाए कि युद्ध होने वाला है, बल्कि उनका मतलब ये है कि अगले दो-तीन दिन महत्वपूर्ण हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ये भी बताया कि पाकिस्तान ने दोस्ताना देशों से हालात को टालने के लिए संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने खाड़ी के देशों और चीन से बात की है, साथ ही ब्रिटेन और अमेरिका समेत अन्य देशों को भी हालात से वाकिफ़ कराया है। ख़्वाजा आसिफ़ के बाद बुधवार सुबह तीन बजे पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने X पर पोस्ट डाला। अपने बयान में तरार ने लिखा, “पाकिस्तान के पास विश्वसनीय ख़ुफ़िया जानकारी है कि भारत पहलगाम की घटना को बहाना बना कर अगले 24 से 36 घंटों के बीच फ़ौजी कार्रवाई का इरादा रखता है। किसी भी क़िस्म के हमले का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। क्षेत्र में संभावित विनाशकारी परिणामों की ज़िम्मेदारी भारत पर होगी।”
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए हमले में एक स्थानीय कश्मीरी समेत 26 लोगों की मौत हुई थी।
भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई क़दम उठाने की घोषणा की थी। इनमें सिंधु जल समझौता निलंबित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द करना शामिल हैं। इसकी प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने भी भारतीय नागरिकों के वीज़ा रद्द कर दिए और शिमला समझौते को निलंबित कर दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के कार्यालय की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया था कि अगर भारत सिंधु नदी का पानी रोकता है, तो पाकिस्तान इसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ मानेगा। इस हमले के बाद दिए पहले सार्वजनिक बयान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘दोषियों को सख़्त सज़ा दी जाएगी।’ हालांकि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है।

PM मोदी कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक में मौजूद

प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) बैठक शुरू हो गई है। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं। CCS की यह दूसरी मीटिंग हैं। पहली मीटिंग पहलगाम अटैक के अगले दिन 23 अप्रैल को हुई थी। CCS की बैठक के तुरंत बाद कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स की मीटिंग होगी। इस कमेटी को सुपर कैबिनेट भी कहा जाता है। इसके बाद आर्थिक मामलों की कमेटी और केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। इससे पहले मंगलवार को PM मोदी ने PM ने तीनों सेना प्रमुख, NSA अजीत डोभाल, CDS अनिल चौहान के साथ डेढ़ घंटे हाई लेवल मीटिंग की। PM मोदी ने सेनाओं को फ्री-हैंड दे दिया और कहा कि सेना ही आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करे।
पाकिस्तान की ओर से भी लगातार बयानबाजी हो रही है। आईटी मिनिस्टर अताउल्लाह तारड़ ने मंगलवार देर रात कहा कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा- हमारे पास हमले की पुख्ता जानकारी है। पहलगाम अटैके के बाद LoC पर पाकिस्तानी सेना ने लगातार छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। LoC पर बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में फायरिंग की, जिसका भारत ने जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना पिछले 5 दिनों से नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही थी, लेकिन मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायर का उल्लंघन किया।
पाकिस्तानी सेना ने कल रात जम्मू के पर्गवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की।

Latest News

Popular Videos