Pakistan attacks India: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर ड्रोन से हमला किया है। इस हमले में जम्मू, सांबा और कठुआ के डिफेंस ठिकानों को टारगेट किया। इसके बाद जम्मू में ब्लैक आउट किया गया है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले को नाकाम किया है। जानकारी आ रही है कि पाकिस्तान ने मिसाइलें भी दागीं। भारत ने S 400 सिस्टम को एक्टिवेट किया है। शुरुआती जानकारी में आठ मिसाइलें को मार गिराया गया। जम्मू क्षेत्र में हमले को लेकर साइरन की आवाज सुनी गई।
Pakistan launched a drone-based attack on civilians in Jammu City, but our air defence is effectively neutralising them.
Seems like Pakistan wants war, so India will give them war. #Jammu pic.twitter.com/ll0Xe7aMoY
— Ashok Singhal (@TheAshokSinghal) May 8, 2025