Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 25, 2025

Pahalgam Attack: कश्मीरियों ने साबित की हिंदुस्तानी होने की मिसाल 

 Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने जहां 26 जिंदगियों को निगल लिया और कश्मीर की धरती को कभी न भरनेवाला घाव दे दिया। एक और जहां लोग हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई में उलझे रहे, वहीं कश्मीर के आम लोगों ने जाति-धर्म से परे जाकर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अपने घर, होटल और दिल के दरवाजे खोल दिये। ऑटो-रिक्शा चालकों ने पर्यटकों को मुफ्त में एयरपोर्ट और अस्पताल पहुंचाया। होटल और होमस्टे वालों ने पीड़ितों को मुफ्त रुकने की व्यवस्था की। कश्मीर का हर खासो-आम अपनी हैसियत के हिसाब से पर्यटकों की मदद में लग गया, ताकि उनकी मिट्टी पर कोई दाग ना लगे।

कश्मीरियों ने दिखाई इंसानियत की मिसाल

Pahalgam Attack: कश्मीर के लाल चौक पर ऑटो-रिक्शा चालक बिना किसी दिखावे के पर्यटकों को मुफ़्त में उनके गंतव्य तक पहुंचाते रहे । श्रीनगर के बिलाल अहमद ने कहा, “यह हमला सिर्फ़ पर्यटकों पर नहीं था। यह हमला कश्मीर की आत्मा पर था। हम चुप नहीं रह सकते थे। वे हमारे मेहमान बनकर यहां आए थे और डर के मारे चले गए। इससे हमारा दिल टूट गया।” बिलाल ने बताया, “एक युवा जोड़ा, जो काफी घबराया हुआ था, एयरपोर्ट का रास्ता पूछने के लिए स्टैंड पर आया। उन्हें नहीं पता था कि किस पर भरोसा किया जाए। मैंने उनसे कहा, आप यहां सुरक्षित हैं। हम आपके साथ हैं। और हमने उन्हें एयरपोर्ट पर उतार दिया। उन्होंने पैसे देने पर जोर दिया, लेकिन हम ऐसे समय में पैसे कैसे ले सकते थे?” बिलाल के साथ एक दर्जन से ज़्यादा ड्राइवर जुड़ गए और वे सिर्फ़ एयरपोर्ट ही नहीं, बल्कि होटलों और खाने-पीने की दुकानों तक भी मुफ़्त में सवारी की सुविधा दे रहे थे। उन्होंने स्थानीय होटलों के साथ मिलकर ऐसे पर्यटकों की पहचान भी की, जिन्हें मदद की ज़रूरत हो सकती है।
श्रीनगर के चिकित्सक डॉ. इरफान उल शमास ने भी अपने होटल और होमस्टे के दरवाजे खोल दिए । सोशल मीडिया पर डॉ. शमास ने कहा,”कोई भी पर्यटक जो बंद राजमार्ग और उच्च हवाई किराए के कारण आवास की समस्या का सामना कर रहा है, वह मेरे होटल और होमस्टे में निशुल्क ठहरने के लिए 7006450920  पर संपर्क कर सकता है।” डॉ. शमास की तरह, अन्य होटल व्यवसायियों ने भी फंसे हुए पर्यटकों के लिए अपनी प्रापर्टी उपलब्ध करा दी।

पीठ पर लादकर जान बचाई

Pahalgam Attack: एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक कश्मीरी युवक एक घायल पर्यटक को अपनी पीठे पर उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीठ पर लदे शख्स के शरीर पर खून लगा है। पर्यटक को पीठ पर उठाकर ये शख्स भाग रहा है ताकि उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक बाद का है। इस वीडियो को लाइक भी किया जा रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। हिंदी हैं हम वतन है हिंदोस्ता हमारा।।
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नही हमारी। सदियों रहा है दुश्मन दौरे जमा हमारा ।।
नफरत फैलाने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आयेंगे, परन्तु हम तो अमन के गीत ही गुनगुनाएंगे।”
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि “इस बात का अफसोस तो हमेशा रहेगा। लेकिन गलतफहमियां पैदा करने वालो को क्या पता, इंसानियत किसे कहते हैं।”
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब पांच किलोमीटर दूर बैसरन इलाक़े में हुए चरमपंथी हमले में 26 लोग मारे गए थे। मरने वालों में एकमात्र कश्मीरी थे सैयद आदिल हुसैन शाह। अब आदिल के गांव में मातम पसरा हुआ है। पहलगाम तहसील के गांव हापतनार के रहने वाले आदिल पहलगाम में घोड़े चलाकर गुजर बसर करते थे। परिजनों का कहना है कि वह घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। आदिल की जान गोलीबारी में ऐसे ही नहीं गई। आदिल ने बहादुरी से इस हमले को रोकने की कोशिश की। एक आतंकी से बंदूक छीनने की भी कोशिश की और तभी इनको निशाना बनाया गया।

जान ले सकते हैं, भाईचारा नहीं मार सकते

Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को बैसरन के अल्पाइन घास के मैदानों में हुए इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। “मिनी स्विटजरलैंड” कहे जाने वाले पहलगाम में कुछ आतंकवादियों ने दोपहर करीब 2:30 बजे पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां बरसाईं। पीड़ितों में भारत के सभी कोनों से आए लोग थे। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, नेपाल और यूएई के दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे ने घाटी के अमन को भंग कर सैलानियों के दिलों में दहशत तो पैदा कर दी, लेकिन उनकी इस कायराना हरकत ने दुनिया को ये बता दिया, कि कश्मीर में रह रहे मुसलमान भाई भी उतने ही हिंदुस्तानी हैं, जितने हम और आप!

Latest News

Popular Videos