Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 7, 2025

Operation Sindoor: भारत ने मसूद अज़हर के पूरे परिवार को सुलाया मौत की नींद

Operation Sindoor: भारत ने बुधवार रात करीब डेढ़ बजे ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है। भारत ने पहलगाम हमले समेत तमाम आतंकी हमलों का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर किए गए हमले में 80 से 90 आतंकी ढेर किए गए हैं।

भारत ने लिया सिंदूर का बदला- Operation Sindoor

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद ने उस सिंदूर का बदला लिया जो आतंकियों ने 22 अप्रैल को भारतीयों का खून बहाकर किया था। आतंक के जिन 9 ठिकानों को वायु सेना ने निशाना बनाया उसमें शामिल हैं – बहावलपुर, मुदिरके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद! लेकिन खबर इतनी ही नहीं है। इस ऑपरेशन से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है कि आतंकी संगठन जैश के सरगना आतंकी अजहर मसूद की फैमिली इस हमले में खत्म हो गई है। ऐसा लग रहा है कि आतंकवाद पर अब भारत आर-पार के मूड में है। भारतीय सेनाओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हिसाब बराबर कर लिया है। हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने बुधवार रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है।

पाकिस्तानी मीडिया ने की मसूद के परिवार के खात्मे की पुष्टि

Operation Sindoor: पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के घर पर हमला किया, जिसमें उसके परिवार के 14 सदस्यों की मौत हो गई। यह हमला भारत की सीमा से 100 किमी दूर हुआ। रिपोर्ट्स में मसूद अजहर की बहन और उनके परिवार के सदस्यों की मौत की बात कही गई है। भारत के सर्जिकल स्ट्राइक में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बुधवार तड़के जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर के घर पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे गए। हालांकि, मसूद अजहर ने 10 मौत की ही बात कबूली है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सीमा से 100 किमी दूर पर स्थित मसूद अजहर के घर बहाबलपुर में रात के करीब 1.30 बजे भारतीय सेना ने स्ट्राइक किया। इस स्ट्राइक में मसूद के उस ठिकाने पर बम गिराए गए, जहां उसका पूरा परिवार सोया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि बम गिरते ही परिवार के 14 लोग ढेर हो गए। हालांकि, हमले के वक्त घर पर मसूद अजहर मौजूद नहीं था।

परिवार के इन लोगों के मरने की खबर

Operation Sindoor: पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक स्ट्राइक के वक्त मसूद अजहर की बड़ी बहन, मौलाना कशफ का पूरा परिवार, मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते, बड़ी बेटी शहीद बाजी सादिया अपने पति और चार बच्चों के साथ घर में सो रहा था। हमले में 14 की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। वहीं हमले के बाद मसूद अजहर ने अपना बयान जारी किया है। मसूद का कहना है कि घर के 10 लोगों के मौत की अभी पुष्टि हुई है। मसूद के मुताबिक स्ट्राइक में 5 बच्चे मारे गए हैं और कुछ महिलाओं के भी मरने की खबर है। इसके अलावा मसूद का बहनोई भी स्ट्राइक में ढेर हो गया है। इस हमले के बाद दुखी मसूद अजहर ने कहा कि अच्छा होता कि इस हमले में मै भी मारा जाता!

जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है मसूद अजहर

Operation Sindoor: मसूद अजहर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही मसूद अंडरग्राउंड है। मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का खूंखार सरगना भारत के लिए सालों से सिरदर्द बना हुआ है। 7 मई 2025 की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर अजहर के गढ़ बहावलपुर में जैश के मुख्यालय को तबाह कर दिया। यह हमला पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। मसूद अजहर एक कुख्यात आतंकवादी है, जो पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का संस्थापक और नेता है। वह भारत के खिलाफ कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में उसके परिवार के 14 लोगों की मारे जाने की खबरें सामने आई हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आइए जानते हैं कौन है मसूद अजहर!  मसूद भारत के हिटलिस्ट में शामिल है। भारत सरकार का कहना है कि मसूद आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है। Operation Sindoor: मसूद अजहर का जन्म 10 जुलाई 1968 को पाकिस्तान के बहावलपुर, पंजाब में हुआ था। वह 11 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है। उसके पिता अल्लाह बख्श शब्बीर एक स्कूल हेडमास्टर और दारुल उलूम दीवानिया के मौलवी थे। मसूद ने कराची के जमिया उलूम-उल-इस्लामिया मदरसे में पढ़ाई की, जहां उसने कट्टरपंथी विचार अपनाया। वह पहले हरकत-उल-मुजाहिदीन (HuM) से जुड़ा, जो अफगानिस्तान में सोवियत सेना के खिलाफ जिहाद लड़ता था।

मसूद अजहर का परिवार

Operation Sindoor: अब्दुल रऊफ अजहर (उर्फ अब्दुल रऊफ असगर): मसूद का छोटा भाई और JeM का अहम कमांडर। वह 1999 के IC-814 अपहरण की साजिश में शामिल था। 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने उसे वैश्विक आतंकी घोषित किया। अब वह बहावलपुर में JeM का कामकाज संभालता है।
इब्राहिम अतहर: मसूद का दूसरा भाई, जिसने IC-814 अपहरण को अंजाम दिया। वह JeM के शुरुआती ऑपरेशनों में सक्रिय था, लेकिन उसका ठिकाना अज्ञात है।
मौलाना अम्मार: एक और भाई जो JeM के प्रचार और भर्ती में शामिल रहा। उसकी गतिविधियां के बारे में किसी को बहुत कुछ नहीं पता है। मसूद की छह बहनों में से एक का जिक्र Operation Sindoor के बाद इस समय चर्चा में है, जिसके नाम और पहचान की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। परिवार की महिलाएं आमतौर पर पर्दे में रहती हैं, इसलिए इनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मसूद की पत्नी और बच्चों के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स में उसके बेटे हमाद अजहर का नाम कई बार जरूर आया है, जिसे 2019 में पाकिस्तान ने हिरासत में लिया था। मसूद का भतीजा उस्मान राशिद 2017 में कश्मीर में मारा गया था।

Operation Sindoor में परिवार स्वाहा होने की खबर

Operation Sindoor में भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर के जमिया मस्जिद सुभान अल्लाह कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाया, जो JeM का मुख्यालय और मसूद का गढ़ है। इसके बाद मीडिया में खबर सामने आई है कि मसूद के परिवार के 14 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है, जिसमें उसकी बड़ी बहन भी शामिल है। हालांकि, भारत या पाकिस्तान की तरफ से कोई अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। Operation Sindoor: मसूद किडनी की बीमारी से जूझ रहा है और जून 2024 में आखिरी बार सार्वजनिक रूप से दिखा था। मसूद अजहर का परिवार, खासकर उसके भाई अब्दुल रऊफ और इब्राहिम, JeM की आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। भारत ने जिस अंदाज में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है, उसके बाद मसूद का गढ़ हिल गया है।

Latest News

Popular Videos