Home Header News घर बैठे करें फ्लैट ट्रांसफर, एसआरए ने शुरू किया ऑनलाइन सुविधा  

घर बैठे करें फ्लैट ट्रांसफर, एसआरए ने शुरू किया ऑनलाइन सुविधा  

1281
0
SHARE
अब घर बैठे करें अपना फ्लैट ट्रांसफर, एसआरए ने शुरू किया ऑनलाइन सुविधा
 
मुंबई के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली गरीब जनता को उनके हक़ का घर देने वाली संस्था स्लम रिहैबिलिटेशन ऑथोरिटी (एसआरए) ने मुंबईकरों के जीवन को और भी आसान बना दिया है। अब आपको SRA का फ्लैट ट्रांसफर करना है तो ये प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गया है। अब आप घर बैठे ही अपना फ्लैट ट्रांसफर कर सकते हैं वो भी ऑनलाइन। इन ऑनलाइन फ्लैट ट्रांसफर की शुरुआत स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) ने कर दिया है। स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) ने बताया है कि एसआरए ने अपने ऑनलाइन सेवाओं को शुरू कर दिया है, जिससे स्लम में रहने वाले लोगों को अपने आवास के संबंध में विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।

एसआरए में रेंट संबंधित शिकायत भी अब ऑनलाइन

Slum Rehabilitation Authority (SRA) का यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो मुंबई के स्लम (Slums in Mumbai) में रहने वाले लोगों के जीवन को सुधारने में मदद करेगी। आवास की ट्रांसफर प्रक्रिया ऑनलाइन करने के अलावा अगर आपकी रेंट से संबंधित शिकायतें है तो वो भी आप ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं। हम आपको बता दें कि यह सेवा डॉ. महेंद्र कल्याणकर, सीईओ, एसआरए (Dr. Mahendra Kalyankar, CEO, SRA) द्वारा शुरू की गई है, ताकि स्लम में रहने वाले लोगों को अपने आवास से संबंधित किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

एसआरए में कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें डिटेल्स

स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) की ऑनलाइन सेवाओं को पाने के लिए एसआरए की आधिकारिक वेबसाइट www.sra.gov.in पर “नागरी सेवा” विकल्प पर क्लिक करके लोग अपने आवास के संबंध में ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। दोनों की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। ऐसे में फ्लैट ट्रांसफर और रेंट से रिलेटेड शिकायत आप बिना किसी एजेंट के और बिना कोई अतिरिक्त खर्च के आप खुद ही कर सकते हैं। पहले शिकायत और ट्रांसफर के लिए झोपड़ी धारकों को बार-बार खुद SRA Office के चक्कर लगाने पड़ते थे या फिर बिचौलियों की सहायता लेनी पड़ती थी। कई तरह के फॉर्म भरने पड़ते थे लेकिन अब ये सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई हैं।

सरकार ने फ्लैट ट्रांसफर शुल्क में 50 प्रतिशत की थी कमी

महाराष्ट्र सरकार झोपड़पट्टी में रहने वाले को नए साल के पहले ही खास उपहार दिया था। राज्य की एकनाथ शिंदे की सरकार ने झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना (एसआरए) के तहत बनने वाले फ्लैट के ट्रांसफर की रकम में 50 फीसदी कटौती करने का निर्णय लिया है। एसआरए के तहत बनाएं गए घरों को अब 7 साल के बाद बेचने की अनुमति देने की घोषणा सरकार पहले ही कर चुकी है। झोपड़पट्टी पुनर्वास में फ्लैट ट्रांसफर शुल्क 50 फीसदी कम करने का फैसला लिया गया। सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद झोपड़पट्टीवासियों को फ्लैट ट्रांसफर के लिए एक लाख के बजाय अब 50 हजार शुल्क लिया जाएगा।

क्या है स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए)

महाराष्ट्र सरकार के अधीन आने वाली स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) एक महत्वपूर्ण संगठन है जो शहरी गरीब बस्तियों (स्लम) में रहने वाले लोगों के जीवन को सुधारने के लिए काम करता है। एसआरए का मुख्य उद्देश्य स्लम में रहने वाले लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ आवास प्रदान करना है, साथ ही साथ उनके जीवन को सुधारने के लिए आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करना है। मुंबई में कई SRA के प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं और बड़े पैमाने पर मुंबई के स्लम को तोड़कर वहां रहने वाले पात्र लोगों को उनके हक़ का पक्का मकान और सुखसुविधाएं देने का काम Slum Rehabilitation Authority (SRA) कर रही है।