Sotheby’s की नीलामी में फ्रांस के लग्जरी लेबल Hermes के प्रतिष्ठित हैंडबैग की बोली लगी और सिर्फ 10 मिनट में यह 86 करोड़ रुपये में नीलाम हो गया। इसके साथ ही यह किसी भी नीलामी में नीलाम होने वाला सबसे महंगा हैंडबैग बन गया।
एक हैंडबैग की कीमत 86 करोड़ रुपए
महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक हैंडबैग इतना महंगा भी बिक सकता है, आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। जी हां, 10 जुलाई को ऑक्शन के लिए रखा गया पहला Birkin बैग 8.6 मिलिनय यूरो (करीब 86.31 करोड़ रुपये) में बिक गया। इसमें सभी तरह की फीस भी शामिल है। खास बात ये है कि Birkin बैग की नीलामी के लिए आयोजित ऑक्शन सिर्फ 10 मिनट में खत्म हो गया। इस ऑक्शन में कुल 9 खरीदारों ने हिस्सा लिया था
लग्जरी ब्रांड Hermes का बनाया हुआ Birkin बैग
Sotheby की नीलामी में पेरिस फैशन आइकन की बिक्री के हिस्से के रूप में फ्रांस के लग्जरी लेबल Hermes का प्रतिष्ठित हैंडबैग नीलाम हुआ। यह नीलामी में बिकने वाला अभी तक का सबसे महंगा हैंडबैग है। Hermes ने यह बैग दिवंगत अभिनेत्री, गायिका और फैशन आइकॉन Jane Birkin के नाम पर बनाया था। यह काले चमड़े का बैग 1985 में सिंगर जेन बिर्किन के लिए बनाया गया था, जब उन्होंने एक उड़ान में लक्जरी फैशन हाउस Hermes के बॉस के बगल में बैठे हुए अपना सामान गिरा दिया था। इस पर Birkin ने पूछा कि वे बड़े बैग क्यों नहीं बनाते, तो वहीं पर Hermes के बॉस ने हवाई जहाज के सिक बैग पर एक नए, अधिक व्यावहारिक लेकिन फिर भी अत्यधिक डिजायरेबल आइटम के रूप में इस बैग का डिजाइन तैयार किया।
कौन है खरीददार 86 करोड़ रुपये के हैंडबैग का
एक रिपोर्ट के अनुसार, लग्जरी सामानों को रीसेल करने वाले ‘Valuence Japan ने इस बैग के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई और करीब 86 करोड़ रुपये में खरीद ली। आपको बता दें कि टोक्यो का ‘वैल्यूएन्स जापान’, लग्जरी चीजों का रीसेलर है। वैल्यूएन्स जापान, वैल्यूएन्स होल्डिंग्स इंक की एक प्रमुख सब्सिडरी कंपनी है, जो मुख्यत: रीयूज बिजनेस में शामिल है। हालांकि, सोथबी की तरफ से इस बैग के खरीददार की पहचान उजागर नहीं की गई है। इस संबंध में सोथबी ने सिर्फ इतना बताया कि Hermes बैग जापान के एक अज्ञात “प्राइवेट कलेक्टर” को मिला है। सोथबी के अनुसार, जापान के खरीददार ने इस बैग के लिए फोन पर बोली लगाई थी।
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना Birkin Bag
My dispatch from the auction of Jane Birkin’s original Hermès Birkin bag at Sotheby’s Paris—10 heated minutes, 9 bidders, a €7 million sale (final price €8.6 million). As one collector told me: “This is my Super Bowl.” https://t.co/mxbdOb06Fj pic.twitter.com/w2ju0SY63a
— Anna Cafolla (@AnnaCafolla) July 10, 2025