Home हिन्दी फ़ोरम राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड 2020 के लिए नामांकन शुरू, नेशनल CSR अवार्ड की...

राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड 2020 के लिए नामांकन शुरू, नेशनल CSR अवार्ड की जानें हर बात

280
0
SHARE
 
राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार 2020 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड भारत सरकार की सीएसआर जगत में बहुत ही प्रतिष्ठित अवार्ड है, जिसके लिए नामांकन आमंत्रित किये जा रहे है, हम आपको बता दें कि कॉर्पोरेट कंपनियों के सीएसआर और सस्टेनेबल डेवलोपमेंट के काम को भारत सरकार हर साल सराहती है और कंपनियों को पुरस्कृत करती है। राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स के अंतर्गत आता है और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स की मदद से ये अवार्ड समारोह का आयोजन किया जाता है। तो आईये जान लेते है राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड 2020 की हर एक बात जो नामांकन के लिए जरुरी है।

राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड का उद्देश्य

– राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड का मुख्य उद्देश्य है, देश की कॉर्पोरेट कंपनियों के सीएसआर और सस्टेनेबल डेवलोपमेंट के काम को सराहना और उन कंपनियों को पुरस्कृत करना।
– साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स चाहती है कि देश की कॉर्पोरेट कंपनियों के बीच एक सकारात्मक कंपटीशन हो ताकि सीएसआर के कामों को बढ़ावा मिल सके।
– कॉर्पोरेट कंपनियों का देखा गया है कि सीएसआर का बजट तो निर्धारित कर दिया जाता है लेकिन जब बात सामाजिक कामों पर खर्च करने की आती है तो पूरे बजट का पैसा खर्च नहीं हो पाता।
– सीएसआर एक्टिविटीज़ को एक दिशा देने के लिए ताकि सीएसआर उस आखिरी जनमानस तक पहुंचे जिसको बहुत ज्यादा जरूरत है।
– सीएसआर के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर प्रभावशाली, पर्यावरण, सस्टेनेबल माहौल का निर्माण करना।

राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार किन किन श्रेणियों में दिया जायेगा

– राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड तीन श्रेणियों में दिया जायेगा, पहले श्रेणी में 4 अवार्ड होंगे, इस श्रेणी में सीएससार फंड का सबसे ज्यादा खर्च करनेवाली कंपनियों के उत्कृष्ट योगदान को सराहा जायेगा
– दूसरे कैटेगरी में 5 अवॉर्ड्स होंगे, ये अवार्ड्स दुर्गम भागों और जिन जिलों में सबसे ज्यादा जरूरत रही वहां सीएसआर के काम हुए उसके लिए अवार्ड दिया जायेगा (एक अवार्ड सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के लिए आरक्षित होगा)
– तीसरे कैटेगरी की बात करें तो इसमें कुल 11 अवार्ड्स होंगे और उन्हें ये अवार्ड्स मिलेगा जिन्होंने सीएसआर का काम राष्ट्रीय प्राथमिकता को समझते हुए किया है, यहाँ भी दो अवार्ड्स सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के लिए आरक्षित होगा

सीएसआर अवार्ड्स की अन्य जानकारियां

राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड के लिए नामांकन सिर्फ ऑनलाइन के जरिये किया जा सकेगा, www.csr.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन कर 15 फरवरी 2020 तक कॉर्पोरेट कंपनियां आवेदन किया जा सकेगा, 31 मार्च 2019 तक के सीएसआर के काम के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। कोई भी कॉर्पोरेट कंपनी सिर्फ 10 नॉमिनेशंस ही कर सकेंगे।
नामांकन के प्रक्रियाओं की बात करें तो सबसे पहले आपको नामांकन दाखिल करना होगा, उसके बाद आपके नामांकन का शॉर्टलिस्ट किया जायेगा, नामांकन की शॉर्टलिस्टिंग होने के बाद आपको सीएसआर प्रोजेक्ट की डिटेल सब्मिट करने के लिए मंत्रालय से कॉल आएगा, उसके बाद प्रोजेक्ट फिल्ड पर जाकर मंत्रालय के अधिकारी समीक्षा करेंगे फिर उसके बाद समीक्षा रिपोर्ट मंत्रालय में सौंपा जायेगा।
राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड के लिए वही कंपनियां पात्र है जो कंपनियां कंपनीज एक्ट 2013 के तहत रजिस्टर्ड है, इस अवॉर्ड्स के नामांकन के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं है। नामांकन दाखिल करने के बाद भी इसे एडिट किया जा सकता है साथ ही नामांकन दाखिल करते वक़्त कंपनी की नेट प्रॉफिट और अब तक सीएसआर पर कितने रूपये खर्च किये गए है उसका भी ब्यौरा देना अनिवार्य है।