app-store-logo
play-store-logo
November 27, 2025

जेवर में तेजी से आगे बढ़ रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सीएम योगी ने निरीक्षण कर दिए कड़े निर्देश

The CSR Journal Magazine

यूपी का एयरपोर्ट बनने जा रहा है वैश्विक निवेश का बड़ा केंद्र

गौतमबुद्धनगर के जेवर में बन रहा Noida International Airport अब उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी और सबसे चर्चित परियोजनाओं में शामिल हो चुका है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का विस्तृत निरीक्षण किया और सभी प्रमुख हिस्सों टर्मिनल, सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक प्लान, उद्घाटन स्थल और निर्माण प्रगति का मौके पर जाकर जायजा लिया। बातचीत सरल और सीधी हो, इसलिए मुख्यमंत्री ने हर उस बिंदु को खुद देखा, जहां अभी काम लंबित है या सुधार की जरूरत है।

उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने एविएशन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, डीजीसीए, CISF, AAI, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बड़ी समीक्षा बैठक की। यहां उन्हें जानकारी दी गई कि एयरपोर्ट को अभी एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिला है। इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और साफ निर्देश दिए कि सभी सुरक्षा मानकों को तुरंत पूरा किया जाए और सिक्योरिटी क्लीयरेंस में कोई देरी न हो। योगी ने कहा कि एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के विकास का सबसे बड़ा प्रतीक बनने जा रहा है, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जहां भी देरी है, वहां तेजी लाई जाए और सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर काम करें।

1.2 करोड़ यात्री क्षमता, 5 रनवे का लक्ष्य

एयरपोर्ट का पहला फेज लगभग तैयार है और उद्घाटन के वक्त यह एक रनवे के साथ शुरू होगा। इसकी सालाना यात्री क्षमता करीब 1.2 करोड़ होगी। पूरी तरह विकसित होने पर यह एयरपोर्ट देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में शामिल होगा, क्योंकि भविष्य में यहां कुल 5 रनवे बनेंगे और एयरपोर्ट का दायरा बढ़कर लगभग 11,750 एकड़ तक पहुंच जाएगा। लंबी अवधि में यह एयरपोर्ट करीब 30 करोड़ यात्रियों को सेवा देने में सक्षम होगा, जो इसे अंतरराष्ट्रीय उड्डयन क्षेत्र में एक बड़ी पहचान दिलाएगा।

प्रदेश की अर्थव्यवस्था और निवेश के लिए गेम-चेंजर

सीएम योगी ने कहा कि यह एयरपोर्ट सिर्फ एक यात्री सुविधा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देने वाला मॉडल है। यहां लॉजिस्टिक हब, कार्गो सर्विस, अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी और ग्लोबल इन्वेस्टर्स की संभावनाएं तेजी से बढ़ेंगी। एविएशन सेक्टर में होने वाला निवेश सीधे युवाओं को रोजगार देगा और आसपास के पूरे क्षेत्र में विकास की नई लहर आएगी।

स्थल निरीक्षण में दिखी तेजी, लेकिन कुछ बिंदुओं पर चिंता

सीएम ने निर्माण कार्य की गति पर संतोष जताया, लेकिन सुरक्षा मानकों, लाइसेंसिंग और कुछ तकनीकी तैयारियों पर तुरंत सुधार की जरूरत बताई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एयरपोर्ट में किसी भी मानक से समझौता नहीं होगा। हर काम समय पर और सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ पूरा होना चाहिए। इस मौके पर राज्य के कई मंत्री, सांसद, विधायक, अपर मुख्य सचिव, मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे। यह पूरा दौरा इस बात का संकेत है कि योगी सरकार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को तय समय पर पूरा करना चाहती है, ताकि प्रदेश को एक ऐसी सुविधा मिले जो आने वाले कई दशकों तक विकास की रफ्तार बढ़ाती रहे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos