app-store-logo
play-store-logo
November 7, 2025

दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की चार संपत्तियों की Auction में इस बार भी कोई buyer सामने नहीं आया।

The CSR Journal Magazine
दस साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब underworld don Dawood Ibrahim से जुड़ी संपत्तियां बिना बिके रह गईं। मंगलवार को हुई नीलामी में SAFEMA (Smugglers and Foreign Exchange Manipulators Act) और NDPS Act के तहत जब्त की गई चारों जमीनें बिक्री के लिए रखी गई थीं।

दाऊद की बहन की संपत्तियों पर खरीदारों की कमी

सूत्रों के अनुसार, ये चारों agricultural land plots दाऊद के पैतृक गांव मुम्बके (खेड तालुका, रत्नागिरी जिला) में स्थित हैं। नीलामी की निगरानी सक्षम प्राधिकारी सुरभि शर्मा द्वारा की गई। हालांकि, किसी भी खरीदार ने इन संपत्तियों में दिलचस्पी नहीं दिखाई। SAFEMA office के एक अधिकारी ने बताया कि, “हम भविष्य में इन properties की re-auction करने पर विचार करेंगे, क्योंकि इस बार कोई बोली नहीं लगी।”

इकबाल मिर्ची और अन्य की संपत्तियां भी शामिल

इस नीलामी में केवल दाऊद इब्राहिम की बहन की ही नहीं, बल्कि ड्रग लॉर्ड इकबाल मिर्ची के रिश्तेदारों की तीन संपत्तियां और अन्य दो व्यक्तियों से जब्त की गई properties भी शामिल थीं। बावजूद इसके, महंगे प्लॉट्स के लिए कोई bidder नहीं मिला।

पहले भी हो चुकी हैं नीलामियां

अधिकारियों के मुताबिक, मुम्बके की चारों जमीनें पहले दाऊद की मां अमीना बी के नाम पर थीं, जिन्हें बाद में हसीना पारकर के नाम ट्रांसफर कर दिया गया था। इससे पहले 5 जनवरी 2024 को भी तीन संपत्तियों की नीलामी हुई थी। उस वक्त दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव ने दो प्लॉट्स खरीदे थे, एक के लिए ₹3.28 लाख और दूसरे छोटे प्लॉट के लिए ₹2.01 करोड़ की बोली लगाई थी, जो उसकी कीमत से लगभग 1,300 गुना अधिक थी।
हालांकि, छोटे प्लॉट की बिक्री बाद में रद्द कर दी गई थी, जबकि दो बड़े प्लॉट उस समय भी unsold रहे थे।
इस बार 30% तक की छूट, फिर भी नहीं बिके प्लॉट इस बार की नीलामी में वही तीन अनबिकी जमीनें और एक नई 2,240 वर्ग मीटर की कृषि भूमि दोबारा बिक्री के लिए रखी गईं। अधिकारियों ने इस बार reserve prices में लगभग 30% discount भी दिया, ताकि खरीदार आकर्षित हों। फिर भी किसी ने बोली नहीं लगाई। अधिकारियों का अनुमान था कि अगर सभी plots बिक जाते, तो लगभग ₹20 लाख की राशि सरकार को प्राप्त होती।

अन्य properties की स्थिति

नीलामी में शामिल अन्य संपत्तियों में रायगढ़ जिले के काशिद गांव की दो कृषि भूमि (जो कथित तौर पर इकबाल मिर्ची के रिश्तेदारों की हैं) और एक 10,500 वर्ग मीटर की जमीन भी शामिल थी।
इनमें से केवल एक संपत्ति के लिए एक स्थानीय व्यक्ति ने ₹4.09 करोड़ की बोली लगाई और reserve price पर खरीदा। वहीं, अंधेरी (पश्चिम) में एक 28.15 वर्ग मीटर का फ्लैट, जो एक ड्रग केस में जब्त किया गया था, काफी चर्चा में रहा। इसकी आरक्षित कीमत ₹66 लाख थी, लेकिन यह ₹1.1 करोड़ में बिका। हालांकि, Surat में एक अन्य 151.6 वर्ग मीटर का फ्लैट, जो smuggling case में जब्त किया गया था, उसकी ₹60 लाख reserve price के बावजूद कोई खरीदार नहीं मिला।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

 

Latest News

Popular Videos