app-store-logo
play-store-logo
October 1, 2025

कम्युनिकेशन और लीडरशिप के लिए NMDC ने जीते 15 अवॉर्ड्स

The CSR Journal Magazine
भारत की सबसे बड़ी लोहा उत्पादक कंपनी NMDC (National Mineral Development Corporation) ने एक बार फिर कम्युनिकेशन और लीडरशिप के क्षेत्र में अपनी धाक जमाई है। गोवा में आयोजित 19th Global Communication Conclave में NMDC ने 15 प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स और 3 कंसोलेशन प्राइज जीतकर इतिहास रच दिया। यह आयोजन Public Relations Council of India (PRCI) द्वारा किया गया था।

Goa में चमकी NMDC की उपलब्धियां

इस दो दिवसीय आयोजन में पुरस्कार वितरण गोवा के राजभवन में हुआ, जहां राज्यपाल पी. अशोक गजपति राजू, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक और विधानसभा अध्यक्ष गणेश गावंकर मौजूद थे। NMDC की ओर से कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन टीम ने ये अवॉर्ड्स ग्रहण किए। टीम का नेतृत्व कर रहे थे श्री पी. जयप्रकाश, जनरल मैनेजर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन)।

Chanakya Awards में चार बड़ी जीत

इस बार NMDC ने Chanakya Awards 2025 की 16वीं सीरीज़ में भी चार प्रमुख पुरस्कार हासिल किए। कंपनी के सीएमडी अमितावा मुखर्जी को एडमिनिस्ट्रेशन और गुड गवर्नेंस अवॉर्ड मिला। डायरेक्टर (पर्सनल) प्रियदर्शनी गड्डम को इंक्लूसिव लीडरशिप अवॉर्ड दिया गया। जीएम पी. जयप्रकाश को पब्लिक रिलेशंस में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं डीजीएम च. श्रीनिवास राव को PR Professional of the Year का अवॉर्ड मिला। इन उपलब्धियों ने NMDC को पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट गवर्नेंस के क्षेत्र में और मजबूत पहचान दिलाई।

Champion of Champions खिताब से भी सम्मानित

NMDC को इस साल का Champion of Champions Award (Runners Up) भी दिया गया। यह खिताब इस बात का प्रमाण है कि कंपनी न सिर्फ लौह अयस्क उत्पादन में, बल्कि कम्युनिकेशन और ब्रांड बिल्डिंग में भी इंडस्ट्री का नेतृत्व कर रही है।

CSR और Communication में बेहतरीन काम

NMDC को इस साल वेबसाइट, कॉर्पोरेट फिल्म, कम्युनिटी इम्पैक्ट, पर्यावरण और हेल्थकेयर कम्युनिकेशन जैसी कई श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। कंपनी की CSR पहलों, चाइल्डकेयर प्रोजेक्ट्स और आर्ट्स व कल्चर को बढ़ावा देने वाली कैंपेन ने निर्णायकों को प्रभावित किया। यही कारण है कि कुल 15 अवॉर्ड्स और 3 कंसोलेशन प्राइज NMDC की झोली में आए। अवार्ड समारोह के बाद NMDC के सीएमडी अमितावा मुखर्जी ने कहा कि NMDC की इमेज और प्रतिष्ठा के पीछे हमारी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन टीम का सालभर का अथक प्रयास है। ये अवॉर्ड्स हमारी मेहनत और क्रिएटिविटी का परिणाम हैं और यह हमारे लिए गर्व का पल है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos