Home हिन्दी फ़ोरम छात्राओं के ड्रॉपआउट को कम करती निसान की ये सीएसआर  

छात्राओं के ड्रॉपआउट को कम करती निसान की ये सीएसआर  

907
0
SHARE
सरकारी स्कूल में बस सेवा देकर छात्रों के ड्रॉपआउट को कम करती निसान की सीएसआर
 
निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India – NMIPL) ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर – CSR) पहल के तहत व्हाइट लोटस ट्रस्ट के सहयोग से ‘ब्लॉसम बस’ प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के जरिए निसान मोटर इंडिया हरियाणा में हथीन स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में पढ़ रही लड़कियों के लिए सुरक्षित और किफायती स्कूल बस सर्विस दे रही है। Nissan Motor India – NMIPL के इस पहल के बाद से स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या 409 से बढ़कर 626 हो गई है। साथ ही उनकी आर्थिक और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों के कम होने से ड्रॉपआउट की दर भी घटी है।

लड़कियों को शिक्षा की दृष्टि से सशक्त बनाने का उद्देश्य है निसान की सीएसआर

निसान ने हरियाणा (CSR in Haryana) के 8 गांवों में लड़कियों के लिए सुरक्षित स्कूल ट्रैवल सुनिश्चित करने के मकसद से व्हाइट लोटस ट्रस्ट के साथ हाथ मिलाते हुए स्कूल बस सर्विस देकर हर जरूरतमंद तक शिक्षा की पहुंच और समाज कल्याण को लेकर अपना योगदान दे रही है। इस पहल के तहत हरियाणा राज्य के आठ गांवों (स्वामीका, घिग्राका, घिरगृहिका कालोनी, गढ़ी विनोदा और फिरोज़पुर राजपूत) की लड़कियों के लिए एक बस सेवा का संचालन किया जाता है ताकि उन्हें स्कूल आने-जाने के लिए उनकी आर्थिक स्थिति के अनुरूप सुरक्षित साधन उपलब्ध कराया जा सके। यह बस सेवा स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनको फाइनेंसियल मदद भी दे रही है।

जरूरतमंद छात्राओं के लिए सुगम और सुरक्षित यातायात का साधन है ये सीएसआर पहल

निसान और व्हाइट लोटस के इन संयुक्त प्रयासों से ग्रामीण लड़कियों के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा को अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाने के मकसद से शुरू किया गया है जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। 2021 में शुरू की गई ‘ब्लॉसम बस’ पहल हर दिन इन गांवों के बीच दो चक्कर लगाती है और लड़कियों को सुरक्षित मोबिलिटी की सुविधा दिलाती है। गौरतलब है कि इस पहल के बाद से स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या 409 से बढ़कर 626 हो गई है। साथ ही, उनकी आर्थिक और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों के कम होने से ड्रॉपआउट की दर भी घटी है, जो कि स्थानीय समुदायों में लड़कियों की शिक्षा जारी रखने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण घटनाक्रम है।

निसान के सीएसआर से ग्रामीण हरियाणा में हो रहा है बदलाव

हरियाणा के हथीन की लड़कियों के जीवन में बदलाव लाने के इरादे से शुरू की गई ये Corporate Social Responsibility पहल ने न सिर्फ लड़कियों के लिए स्कूल बस का इंतजाम किया है बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की राह भी तैयार की है। जुलाई 2021 से 2023 के दौरान की गई यह सीएसआर पहल इस बात का सबूत है कि कैसे छोटे-छोटे कदम एक बड़े सार्थक बदलाव की जमीन तैयार करते हैं। बस सेवा उपलब्ध कराने से न सिर्फ लड़कियों के जीवन में सुधार हुआ है बल्कि यह उन्हें भविष्य में लीडरशिप के लिए सशक्त बनाने वाली पहल भी है।