Mumbai, भारत की आर्थिक राजधानी है। मुंबई का नाम सुनते ही दिमाग में आता है, चकाचौंध, फिल्मी दुनिया, और वो तेज़ रफ्तार ज़िंदगी जिसे देखने लोग देश-विदेश से आते हैं। इस शहर की रफ्तार इतनी तेज़ है कि लोग इसमें कहीं खो से जाते हैं। लेकिन इस सपनों के शहर के पीछे कुछ ऐसे रहस्य छिपे हैं, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
कहते हैं, जहां रोशनी होती है, वहां कहीं न कहीं अंधेरा भी छुपा होता है। मुंबई में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां लोगों ने डरावनी घटनाएं महसूस की हैं। किसी ने कोई परछाई देखी, तो किसी ने अजीब-गरीब आवाज़ें सुनीं। लेकिन इन सबके पीछे की हकीकत आज तक कोई नहीं जान पाया।
तो आइए जानते हैं मुंबई की 10 सबसे डरावनी जगहों के बारे में:
1. Mukesh Mills, Colaba
एक समय पर यह मिल बहुत प्रसिद्ध थी, लेकिन एक भीषण आग में जलकर पूरी तरह खंडहर बन गई।
आजकल यहां फिल्मों की शूटिंग होती है, लेकिन कई कलाकारों ने यहां अजीब घटनाओं का सामना किया है –
जैसे बिना किसी वजह के चीज़ों का हिलना, किसी के पास होने का अहसास, और अचानक डर लगना।
कुछ लोगों ने तो डर के मारे शूटिंग छोड़ दी और दोबारा कभी नहीं लौटे।
2. Grand Paradi Towers, Kemps Corner, Malabar Hill
मुंबई की सबसे महंगी इमारतों में से एक है ये, लेकिन इसका इतिहास काफी डरावना है। यहां कई आत्महत्याएं हुई हैं, यहां तक कि एक ही परिवार के कई सदस्य जान दे चुके हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां रात में भयानक सपने, अजीब आवाज़ें, और घबराहट जैसी चीज़ें महसूस होती हैं।
3. Tower of Silence, Malabar Hill
यह पारसी समुदाय का एक पवित्र स्थल है, जहां मृतकों को अंतिम विदाई दी जाती है। यहां आम लोगों का जाना प्रतिबंधित है, लेकिन जो लोग इसके पास से गुजरते हैं, वे कहते हैं कि वहां एक रहस्यमयी संनाटा और डर का माहौल होता है। शहर के पॉश इलाके में बसी ये जगह लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है।
4. Sanjay Gandhi National Park, Borivali
दिन के समय यह पार्क हरा-भरा और शांत दिखाई देता है, लेकिन रात के समय इसका रूप बदल जाता है।
लोगों ने बताया है कि यहां सफेद साड़ी पहने एक औरत दिखाई देती है, जो राहगीरों से लिफ्ट मांगती है।
अगर कोई रुकता नहीं, तो वह सीधा उनकी गाड़ी की तरफ दौड़ती है। बिल्कुल किसी फिल्मी सीन जैसा डर!
5. Taj Mahal Palace Hotel, Colaba
इस होटल को डिज़ाइन करने वाले W.A. Chambers ने एक गलती के कारण आत्महत्या कर ली थी।
कहा जाता है कि आज भी उनकी आत्मा होटल के पुराने हिस्से में भटकती है। स्टाफ और मेहमानों ने वहां किसी की मौजूदगी महसूस की है, जैसे कोई आसपास हो, लेकिन दिखाई न दे।
6. Aarey Colony, Goregaon
दिन में यह कॉलोनी बेहद खूबसूरत और हरी-भरी लगती है, लेकिन रात में इसका माहौल पूरी तरह बदल जाता है। यहां के ऑटो रिक्शा चालकों का कहना है कि उन्होंने सफेद कपड़ों में एक औरत को देखा, जो अचानक कहीं गायब हो जाती है। लगता है जैसे वो रास्ता रोकना चाहती हो।
7. Nasservanji Wadi, Mahim
यह एक पुरानी पारसी संपत्ति है जहां एक व्यक्ति की रहस्यमयी मौत हुई थी। आज यह जगह वीरान पड़ी है और यहां से गुजरने वाले लोग बताते हैं कि उन्होंने वहां अजीब सी ऊर्जा महसूस की है। कहते हैं, उस व्यक्ति की आत्मा आज भी वहां मौजूद है।
8. D’Souza Chawl, Mahim
लोगों के अनुसार, एक महिला पानी भरते समय कुएं में गिरकर मर गई थी। अब कहा जाता है कि उसकी आत्मा आज भी वहां रात के समय घूमती है। वो किसी को नुकसान नहीं पहुँचाती, लेकिन उसकी मौजूदगी से डर का अहसास होता है।
9. Marve – Madh Island Road, Malad
इस सड़क पर कई लोगों ने सफेद साड़ी में एक औरत को देखा है, जो अचानक सड़क के बीच में आ जाती है।
कई बार तो उसकी वजह से हादसे भी हो चुके हैं। कहते हैं कि उसके पति ने ही उसकी हत्या की थी और अब उसकी आत्मा वहीं भटकती है।
10. SNDT Girls College, Juhu
जहां दिन में लड़कियां पढ़ाई करती हैं, वहीं कॉलेज के कुछ पुराने हिस्से रात में बहुत डरावने हो जाते हैं। लड़कियों ने वहां पैरों की आवाज़ें, हँसी, और चलते हुए परछाइयां देखी हैं। कई छात्राएं इन हिस्सों में अकेले जाने से कतराती हैं।
तो क्या आप भी इन जगहों से कभी गुज़रे हैं? अगर हां, तो ज़रा सोचिए, मुंबई सिर्फ चकाचौंध और सपनों का शहर ही नहीं, यहां के हर कोने में कोई न कोई रहस्य छिपा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The Supreme Court has called upon the Union government to take corrective measures in the implementation of reservation for persons with disabilities, emphasising that...
Amazon has come under fire after suspending a Palestinian software engineer who voiced opposition to the company’s controversial cloud contract with the Israeli government....