मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने Water Pipeline जोड़ने का अहम काम शुरू करने का फैसला लिया है। यह काम सोमवार 22 दिसंबर 2025 सुबह 10 बजे से शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 रात 1 बजे तक चलेगा। कुल 87 घंटे तक चलने वाले इस कार्य के चलते मुंबई के जी उत्तर, के पूर्व और एच पूर्व विभागों के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति कम दबाव से होगी। इसके साथ ही नियमित पानी सप्लाई के समय में भी अस्थायी बदलाव किया गया है।
Mumbai BMC Water Cut: मेट्रो लाइन-7 प्रोजेक्ट से जुड़ा है काम
Mumbai BMC के मुताबिक, यह काम मुंबई मेट्रो लाइन-7 परियोजना से जुड़ा हुआ है। मेट्रो के निर्माण के लिए 2400 मिलीमीटर व्यास की अपर वैतरणा मुख्य पाइपलाइन का कुछ हिस्सा बदला गया था। अब बदली गई पाइपलाइन को मुख्य सिस्टम से जोड़ने यानी क्रॉस कनेक्शन का काम किया जा रहा है। बीएमसी का कहना है कि यह तकनीकी रूप से बेहद जरूरी और संवेदनशील काम है, जिसे पूरी योजना और मानकों के अनुसार किया जा रहा है ताकि नागरिकों को कम से कम परेशानी हो।
Mumbai BMC Water Cut: इन इलाकों में रहेगा कम दबाव से पानी
जी उत्तर विभाग में धारावी के कई हिस्सों में सुबह और शाम के समय पानी कम दबाव से मिलेगा। के पूर्व विभाग में कबीर नगर, बामणवाडा, पारसीवाडा, एयरपोर्ट क्षेत्र, कोलडोंगरी, विजय नगर और आसपास के इलाकों में तय समय पर पानी का दबाव कम रहेगा। एच पूर्व विभाग में वांद्रे-कुर्ला संकुल (बीकेसी), कलिना, प्रभात वसाहत, खेरवाड़ी, विश्वविद्यालय परिसर, वांद्रे पूर्व सहित कई इलाकों में रात और सुबह के समय कम दबाव से पानी सप्लाई की जाएगी।
समय में भी किया गया बदलाव
बीएमसी ने साफ किया है कि इस अवधि के दौरान नियमित पानी सप्लाई के समय में बदलाव रहेगा। इसलिए नागरिकों से अपील की गई है कि वे बदले हुए समय का ध्यान रखें और उसी अनुसार पानी का इस्तेमाल करें। Low water pressure की समस्या खास तौर पर तय घंटों में देखने को मिल सकती है। BMC Water Supply, Mumbai Water Cut
नागरिकों से बीएमसी की अपील
महानगरपालिका प्रशासन ने प्रभावित इलाकों के नागरिकों से पहले से जरूरी मात्रा में पानी जमा करने की अपील की है। मरम्मत कार्य के दौरान पानी का उपयोग बेहद सोच-समझकर और बचत के साथ करने को कहा गया है। साथ ही एहतियात के तौर पर अगले कुछ दिनों तक पानी उबालकर और छानकर पीने की सलाह दी गई है। बीएमसी ने कहा है कि नागरिकों के सहयोग से यह जरूरी काम समय पर पूरा किया जा सकेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
India has sent a strong message to the administration of Muhammad Yunus regarding the unchecked violence against minorities in Bangladesh. In the last month...
आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी के पास बेंगलुरु- कडपा- विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर पर 24 घंटे में 28.95 लेन-किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने और 10,675 मीट्रिक टन...