Mumbai New Year Drink and Drive Action: मुंबई में नए साल के स्वागत से पहले ट्रैफिक व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। 31 दिसंबर 2025 की रात मुंबई ट्रैफिक विभाग ने विशेष ड्राइव के तहत शहरभर में सख्त नाकाबंदी और जांच अभियान किया। इस दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की गई, जिससे सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Mumbai New Year Drink and Drive Action: ड्रंक एंड ड्राइव पर कड़ा शिकंजा
इस विशेष अभियान के दौरान मुंबई के प्रमुख चौक, एंट्री पॉइंट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नाकाबंदी की गई। Breath Analyzer की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई। इस कार्रवाई में ड्रंक एंड ड्राइव (Drink and Drive in Mumbai) के कुल 211 मामलों में वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज किए गए। ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया कि नशे में वाहन चलाना जानलेवा है और ऐसे मामलों में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
Mumbai New Year Drink and Drive Action: हेलमेट, सीट बेल्ट और सिग्नल जंप पर भी कार्रवाई
अभियान के दौरान केवल ड्रंक एंड ड्राइव ही नहीं, बल्कि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, सिग्नल जंप, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, बिना लाइसेंस और बिना परमिट वाहन चलाने जैसे मामलों पर भी कार्रवाई की गई। ट्रिपल सीट, ओवरस्पीडिंग और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी सख्ती दिखाई गई। ट्रैफिक पुलिस ने कुल 13,752 ई-चालान जारी किए। इन चालानों के जरिए कुल 1 करोड़ 31 लाख 14 हजार 850 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह आंकड़ा दिखाता है कि नए साल की रात कितने बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन हो रहा था।
नागरिकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील
Mumbai New Year Drink and Drive Action: मुंबई ट्रैफिक विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें। शराब पीकर वाहन न चलाएं और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें। विभाग का कहना है कि नागरिकों के सहयोग से ही मुंबई की सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके और मुंबई की सड़कें ज्यादा सुरक्षित बन सकें।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
In a significant blow to trans-border smuggling networks, the Border Security Force (BSF) apprehended an Indian national attempting to transport a substantial quantity of...
Top companies operating in India often focus on healthcare, education and other such sectors with the aim of empowering the country’s less privileged population....