app-store-logo
play-store-logo
December 15, 2025

Mumbai Malvani Slum Redevelopment: मालवणी पुनर्विकास को मिलेगी रफ्तार, क्लस्टर मॉडल से झोपड़ीमुक्त होगा पूरा इलाका

The CSR Journal Magazine

14 हजार झोपड़ियों के पुनर्विकास का रोडमैप तैयार

मुंबई के मालवणी (Mumbai Malvani Slum Redevelopment) इलाके की झोपड़पट्टियों के पुनर्विकास को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मालवणी इलाके के संपूर्ण पुनर्विकास के लिए Cluster Model Redevelopment को अपनाया जाए, ताकि कम समय में पूरे क्षेत्र को झोपड़पट्टी मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने अंबुजवाड़ी, दादासाहेब गायकवाड़ नगर और राजीव गांधी नगर में स्थित झोपड़ियों का Survey Work शीघ्र पूरा करने पर भी जोर दिया।

सर्वे पूरा होने के बाद संयुक्त रिपोर्ट

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मालवणी क्षेत्र में शेष सभी झोपड़ियों का सर्वे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि MHADA और Slum Rehabilitation Authority (SRA) अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अनुसार सर्वेक्षण करें और उसके बाद सभी संबंधित एजेंसियां मिलकर Joint Report प्रस्तुत करें। जिन इलाकों में कानूनी अड़चनें हैं, उनके लिए अलग से कार्यवाही की जाए, जबकि जहां विकास की संभावनाएं हैं, उन क्षेत्रों को Redevelopment Priority में रखा जाए।

क्लस्टर मॉडल से तेजी से होगा विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर Cluster Development Model के तहत काम किया गया तो पूरे मालवणी क्षेत्र का पुनर्विकास कम समय में संभव होगा। यह झोपड़पट्टी पुनर्विकास की एक बड़ी और महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे तेज गति से पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। इससे हजारों परिवारों को सुरक्षित आवास मिलेगा और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

मालवणी पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक में आवास राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर, विधायक असलम शेख, अपर मुख्य सचिव (आवास) असीम कुमार गुप्ता, आवास एवं क्षेत्र विकास मंडल के मुख्य अधिकारी मिलिंद बोरीकर, एसआरए के सीईओ डॉ. महेंद्र कल्याणकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुंबई महानगरपालिका आयुक्त भूषण गगराणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। परियोजना की प्रस्तुति MHADA के उपाध्यक्ष एवं सीईओ संजीव जयस्वाल ने दी।

मालवणी पुनर्विकास योजना एक नजर में

मालवणी क्षेत्र की कुल भूमि 641 एकड़ है, जिसमें राज्य सरकार, MHADA, महानगरपालिका और निजी भूमि शामिल है। इसमें से 565.98 एकड़ क्षेत्र झोपड़पट्टी के अंतर्गत आता है, जबकि 75.02 एकड़ खुली भूमि है। इस पूरे क्षेत्र में अनुमानित 14,000 झोपड़ियां मौजूद हैं। पुनर्विकास योजना के पूरा होने के बाद मालवणी क्षेत्र को पूरी तरह Slum Free Area बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार के इस फैसले से मुंबई के पश्चिमी उपनगर में रहने वाले हजारों परिवारों को सुरक्षित घर और बेहतर जीवन स्तर मिलने की उम्मीद जगी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos