फ्री सर्जरी, फ्री रिहैब और हाई-टेक सुविधाओं के साथ मुंबई में तैयार हुआ नया Sports Medicine Hub
मुंबई के केईएम अस्पताल में अत्याधुनिक Sports Clinic की शुरुआत हो चुकी है, जो शहर के खिलाड़ियों, फिटनेस प्रेमियों और लंबे समय से दर्द झेल रहे आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। आम बोलचाल की भाषा में कहें तो अब महंगी स्पोर्ट्स सर्जरी और रिहैबिलिटेशन के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि केईएम अस्पताल ये सारी सेवाएं पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराएगा।
फ्री सर्जरी और फ्री रिहैब, सबसे बड़ा आकर्षण
निजी अस्पतालों में जहां Sports Surgery पर डेढ़ से पांच लाख रुपये तक खर्च होता है, वहीं केईएम में यह पूरी तरह मुफ्त की जाएगी। रिहैबिलिटेशन के बाहर जहां एक सेशन की कीमत लगभग पांच हजार रुपये है, वह भी यहां शून्य लागत पर मिलेगा। यह पहल आम नागरिकों के लिए एक बड़ी सामाजिक मदद है।
हाई-टेक टेक्नोलॉजी वाला पूरा सेटअप
क्लिनिक में तीन मॉडर्न OT, वातानुकूलित वार्ड और 25 बेड वाले रिहैब वार्ड के साथ कई अत्याधुनिक तकनीक स्थापित की गई हैं। एंटी-ग्रैविटी ट्रेडमिल, 3D मोशन एनालिसिस, गेट-एनालिसिस सिस्टम, हाइड्रोथेरपी पूल, हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी, एडवांस फिजियोथेरेपी। इन Sports Injury Treatment तकनीकों से खिलाड़ी की चाल, मूवमेंट और चोट के कारण का सटीक विश्लेषण किया जा सकेगा, जिससे उपचार और रिकवरी पहले से तेज होगी।
CSR फंड से बना 24 करोड़ का स्पोर्ट्स क्लिनिक
इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 24 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जो बीके टायर कंपनी के CSR फंड से उपलब्ध कराए गए। इससे यह केंद्र कई निजी अस्पतालों की तुलना में ज्यादा आधुनिक और लोगों के लिए ज्यादा सुलभ बना है। क्लिनिक 12वीं मंज़िल पर होने के कारण लिफ्ट क्षमता कम पड़ रही है, जिससे मरीजों की आवाजाही में दिक्कत आती है। अस्पताल प्रशासन ने इसे स्वीकार करते हुए जल्द स्थायी समाधान का भरोसा दिया है।
युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा तोहफा
शिवाजी पार्क, आजाद मैदान, कुपरेज मैदान और अन्य स्पोर्ट्स सेंटर्स में अभ्यास करने वाले युवा सबसे बड़ा लाभ उठाएंगे। घुटने, कंधे, लिगामेंट इंजरी, एड़ी दर्द, पीठ दर्द और Sports Injury Recovery से जुड़ी सभी आधुनिक सुविधाएं अब मुफ्त में मिलेंगी। तज्ज्ञों के मुताबिक, केईएम का यह नया स्पोर्ट्स क्लिनिक मुंबई में Sports Medicine का नया मानक बनेगा। मुफ्त सेवाओं, अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी मेडिकल टीम के कारण यह केंद्र खिलाड़ियों और आम जनता दोनों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का नया अध्याय खोलने वाला है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
In a significant blow to trans-border smuggling networks, the Border Security Force (BSF) apprehended an Indian national attempting to transport a substantial quantity of...