Shivsena-MNS Manifesto: मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने मिलकर अपना संयुक्त चुनावी घोषणापत्र जारी किया है। इस घोषणापत्र में महिलाओं, मध्यम वर्ग, युवाओं और आम मुंबईकरों को सीधी राहत देने वाले कई बड़े वादे किए गए हैं। ठाकरे बंधुओं ने साफ कहा कि उनकी प्राथमिकता आम आदमी की मुंबई होगी।
Shivsena-MNS Manifesto: देगी महिलाओं को आर्थिक मदद और सम्मान
घोषणापत्र के मुताबिक, घरों में काम करने वाली महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की मदद दी जाएगी, यानी सालाना करीब 18,000 रुपये। इसके साथ ही महिलाओं के लिए हर 2 किलोमीटर पर साफ-सुथरे शौचालय बनाए जाएंगे। ‘मासाहेब किचन’ के जरिए सिर्फ 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने का भी वादा किया गया है। यह फैसला Women Welfare Scheme के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
Shivsena-MNS Manifesto: मुफ्त बिजली और टैक्स में राहत
ठाकरे बंधुओं ने वादा किया है कि BEST के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके अलावा 700 वर्ग फुट तक के घरों को प्रॉपर्टी टैक्स से पूरी तरह छूट दी जाएगी। इससे मुंबई के लाखों मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है। यह मुद्दा Free Electricity in Mumbai और Property Tax Relief से जुड़ा है।
फ्री बस और BEST का कायाकल्प
BEST बस सेवा को मजबूत करने के लिए 10,000 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। महिलाओं और छात्रों को BEST बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इससे पर्यावरण के साथ-साथ आम यात्रियों को भी बड़ा फायदा होगा।
घर, रोजगार और शिक्षा पर जोर
घोषणापत्र में अगले 5 साल में 1 लाख मुंबईकरों को सस्ते और पक्के घर देने का लक्ष्य रखा गया है। युवाओं के लिए 1 लाख तक का आर्थिक सहयोग देकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात कही गई है। साथ ही गिग वर्कर्स को ई-बाइक के लिए बिना ब्याज कर्ज मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में नगर निगम स्कूलों में 12वीं तक की पढ़ाई और ‘बोलतो मराठी’ अभियान शुरू करने का वादा किया गया है।
स्वास्थ्य, पर्यावरण और पेट फ्रेंडली मुंबई
5 नए मेडिकल कॉलेज और एक अलग कैंसर अस्पताल बनाने की घोषणा की गई है। आरे, रेसकोर्स और संजय गांधी नेशनल पार्क की जमीन बिल्डरों को न देने का भरोसा दिया गया है। पालतू जानवरों के लिए पार्क, एम्बुलेंस और श्मशान की सुविधा भी घोषणापत्र में शामिल है। कुल मिलाकर, Mumbai Municipal Election 2026 के लिए ठाकरे बंधुओं का यह घोषणापत्र सीधे आम जनता को राहत देने पर केंद्रित नजर आता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या, जशोर में फैली सनसनी! कोपलिया बाज़ार में अज्ञात बदमाशों ने राणा प्रताप को मारी गोली, अल्पसंख्यक...
The lack of preparation in implementing the SIR (Special Intensive Revision of Electoral Rolls) process is causing numerous problems and unnecessarily harassing ordinary citizens....