app-store-logo
play-store-logo
September 27, 2025

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: देश की पहली बुलेट ट्रेन कब तक दौड़ेगी, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा अपडेट!!!

The CSR Journal Magazine
Mumbai-Ahmedabad Bullet Train New Date announced: मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सूरत से बिलीमोरा तक 50 किलोमीटर का बुलेट ट्रेन मार्ग 2027 तक शुरू हो जाएगा। वहीं, पूरी Mumbai-Ahmedabad Bullet Train सेवा 2029 तक चालू हो जाएगी। इस ट्रेन के चलने के बाद मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी केवल 2 घंटे 7 मिनट में पूरी हो सकेगी, जो व्यापार और यात्रा के लिए बड़ा बदलाव साबित होगा।

रेलवे मंत्री ने किया स्टेशन का दौरा, ट्रेन की तकनीक और सुरक्षा

अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में सुरत स्थित बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया और परियोजना का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रोजेक्ट समय पर और योजना के अनुसार पूरा हो रहा है। सूरत से बिलीमोरा का 50 किलोमीटर का मार्ग पहले चरण में शुरू होगा। इसके बाद 2029 तक पूरा मार्ग चालू हो जाएगा। रेल्वे मंत्री के अनुसार, मुख्य मार्ग पर ट्रेन की रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जबकि लूप मार्ग पर रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। इस प्रोजेक्ट में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित रहे। सूरत स्टेशन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और ट्रैक जोड़ने का काम जारी है। पहली बार ट्रैक पर टर्नआउट भी लग चुका है। मंत्री ने बताया कि ट्रैक को ऐसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस किया गया है जो भारी हवा, तूफान और भूकंप जैसी आपदाओं का सामना कर सके।

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train New Date announced: यात्रियों और निवेशकों के लिए बड़ा फायदा

इस बुलेट ट्रेन के चालू होने से न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को भी बड़ा फायदा मिलेगा। मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर भारत के सबसे आधुनिक और तेज बुलेट ट्रेन नेटवर्क का हिस्सा बनेगा। रेल्वे मंत्री ने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रोजेक्ट पूरी तरह सुरक्षित, समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा हो। यह प्रोजेक्ट देश में रेलवे और तकनीक के क्षेत्र में नया मील का पत्थर साबित होगा। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन न केवल देश की पहली हाई-स्पीड ट्रेन होगी, बल्कि यह भारत के रेलवे इतिहास में तकनीकी और सुरक्षा की नई मिसाल भी पेश करेगी। 2027 में पहला चरण और 2029 में पूरी ट्रेन चालू होने के बाद यात्रियों के लिए यह एक सुविधा और समय बचत का महत्वपूर्ण साधन बन जाएगी।

Latest News

Popular Videos