Child Marriage: राजगढ़ में गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर का नाबालिग बच्ची को सगाई पर शगुन का लिफाफा देते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने BJP सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह तस्वीर बाल विवाह (Child Marriage) जैसी सामाजिक कुप्रथा को बढ़ावा देने वाली है। जिलाध्यक्ष गुर्जर ने मामले में सफाई देते हुए कहा, ‘सगाई करना और शादी करना, दोनों अलग बात है।’
सरकारी अभियान की मिट्टीपलीद कर रहे बीजेपी नेता
Child Marriage: कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार सुबह तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि जब सरकार खुद बाल विवाह के खिलाफ अभियान चला रही है, तब भाजपा के वरिष्ठ नेता खुलेआम ऐसे आयोजनों में शामिल होकर विपरीत संदेश दे रहे हैं। हेमराज नामक युवक ने लिखा, ‘अब भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर खुद बाल सगाई के कार्यक्रम में जाकर ऐसी कुप्रथा को बढ़ाने में सहायक बने।’ Child Marriage: भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर का कहना है, कि सामाजिक रीति रिवाजों के मुताबिक समय से सगाई संबंध करना जरूरी है। सगाई करना और शादी करना दोनों अलग बात है। ये तो सगाई है, हमारे समाज में बड़े होने पर शादी के लिए सही रिश्ते नही मिलते हैं, जिसकी वजह से बहुत से लोग कुंवारे बैठे हैं। समय पर अच्छा रिश्ता मिल जाता है, तो सगाई कर देते हैं। हालांकि शादी तो बालिग होने के बाद ही करते हैं।
गर्भ में रिश्ते तय, 6 माह में सगाई, 10-12 साल की उम्र में शादी
Child Marriage: MP के Rajgadh में एक ऐसी कुप्रथा जारी है जिसे बाकी दुनिया का सभ्य समाज शायद स्वीकार न करे। यहां बाल विवाह का आलम ये है कि गर्भ में ही रिश्ते तय कर दिए जाते हैं और 10-12 साल की उम्र में शादी कर दी जाती है। दिलचस्प ये है कि यदि बाद में लड़की रिश्ता तोड़ती है तो उसे ही लाखों का मुआवजा देना होता है। इस पूरी प्रथा को ‘झगड़ा नातरा’ प्रथा कहते हैं। क्या है ये प्रथा, और कैसे इसने 700 से ज्यादा बच्चों का बचपन ‘जंजीरों’ में कैद कर दिया है!
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा नातरा झगड़ा और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियानों का समर्थन करें। 🛑👧 आपका साथ और हमारा प्रयास इस अनैतिकता को रोकने में मदद करेंगे। 📢🚫👫#MPPolice #VaadaVardiKa #EndDisputes #StopChildMarriage pic.twitter.com/C1jENkxnQK
— Madhya Pradesh Police (@MPPoliceDeptt) March 19, 2024