झारखंड के साहिबगंज का रहने वाला राजेश महतो, जिसे उसके साथी ‘छूमंतर’ कहते हैं, मोबाइल लॉक तोड़ने में माहिर है। उसका गिरोह सिर्फ चोरी नहीं करता, बल्कि पलक झपकते ही डिजिटल लॉक तोड़कर यूपीआई से पैसे भी उड़ा लेता है। ये शातिर चोर हर तीन महीने में अपना ठिकाना बदल लेते हैं, जिससे पुलिस के लिए इन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है। पूर्णिया में भी वे तीन महीने से डेरा जमाए हुए थे, जहां वे खुद को कंपनी कर्मचारी बताकर किराए के मकान में रह रहे थे।
PM मोदी की रैली भी नहीं रही सुरक्षित: “छूमंतर” ने उड़ाए 29 मोबाइल फोन
इस गिरोह की हिम्मत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने 15 सितंबर को पूर्णिया में हुई प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भी सेंधमारी की। पुलिस ने जब 17 सितंबर को इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया, तो उनके पास से कुल 84 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें से 29 फोन सीधे पीएम की सभा से चुराए गए थे। इन महंगे फोनों (जिनकी कीमत 25,000 रुपये से ज़्यादा थी) से कई लोगों के बैंक खातों से यूपीआई के ज़रिए पैसे भी निकाल लिए गए थे।
चोरी का मोबाइल, नेपाल और बांग्लादेश कनेक्शन: आखिर कहां जाते हैं चोरी के फोन?
इस गिरोह का नेटवर्क सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। ये चोर मोबाइल चुराकर और उनसे पैसे निकालकर, इन फोनों को नेपाल और बांग्लादेश में बैठे एजेंटों को बेच देते थे। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह ने अब तक 50 से ज़्यादा शहरों में 1 लाख से अधिक मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। ये फर्जी आधार कार्ड और बैंक खाते का इस्तेमाल कर चोरी के पैसों को एटीएम से निकालते थे, जिससे पुलिस को इन्हें ट्रैक करना बेहद मुश्किल होता था।
हर बार जेल से लौटकर फिर चोरी: ये अपराधी कई राज्यों में दे चुके हैं पुलिस को चकमा
गिरफ्तार किए गए सातों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और कई बार जेल जा चुके हैं। झारखंड के अलावा, इन्हें राजस्थान, ओडिशा और बंगाल जैसे राज्यों में भी मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन हर बार जेल से छूटने के बाद ये फिर से अपना काम शुरू कर देते थे। इनकी आपराधिक दुनिया में वापसी और हर तीन महीने में ठिकाना बदलने की रणनीति ने ही इन्हें इतने समय तक पुलिस की पकड़ से दूर रखा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share