Home CATEGORIES Technology सेफर इंटरनेट डे पर Meta India इंस्टा ने लॉन्च किया ‘Teen Accounts’

सेफर इंटरनेट डे पर Meta India इंस्टा ने लॉन्च किया ‘Teen Accounts’

सेफर इंटरनेट डे पर इंस्टा ने लॉन्च किया 'Teen Accounts'

391
0
SHARE
Instagram-Teen-Accounts
Instagram Teen Accounts
 
सेफर इंटरनेट डे के मौके पर Meta India इंस्टाग्राम ने भारत में Teenagers के लिए Teen Accounts लॉन्च करने की घोषणा की है। इस घोषणा में दावा किया गया है कि 16 साल से कम उम्र के सभी नए और मौजूदा यूसर्स के अकाउंट डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट हो जाएंगे और उनके पेरेंट्स काफी हद तक उनके अकाउंटस पर कंट्रोल कर पाएंगे,जिससे माइनर्स के लिए एक सुरक्षित और सही डिजिटल माहौल तैयार हो पाएगा।

एक सुरक्षित और सही डिजिटल माहौल के लिए प्रतिबद्ध Meta India

Teen Accounts का ऐलान करते हुए Meta India ने कहा कि मेटा में हमारी ज़िम्मेदारी Teenagers के लिए एक सुरक्षित, सही और ज़िम्मेदार माहौल तैयार करने की है। भारत में इंस्टाग्राम Teen Accounts के विस्तार के साथ Meta सुरक्षा बढ़ाने, कंटेन्ट पर कंट्रोल करने के साथ साथ माता-पिता के रोल को अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है ताकि Teenagers को उलझनों से बचाया जा सके और उन्हे एक सुरक्षित और सही अनुभव मिले। Meta ने कहा की उनका प्रयास है कि किशोरों के लिए ऑनलाइन सिक्युरिटी बढ़े और वे एक सही वातावरण में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर सकें। इसमे प्राइवसी पर भी खास ध्यान दिया गया है।

Meta IndiaTeen Accounts की ये होंगी खासियतें

मेटा इंडिया के ‘Teen Accounts’ में कुछ खास फीचर्स होंगे। 16 साल से कम उम्र के सभी नए और मौजूदा यूसर्स के Accounts डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट होंगे। Teenagers केवल उन्ही लोगों से संदेश प्राप्त कर सकेंगे जिन्हे वो पहले से जानते या फॉलो करते हैं। सभी प्रकार के संवेदनशील कॉन्टेन्ट्स से बचने के लिए सख्त सेटिंग होगी, ताकि यूसर्स किसी भी प्रकार की हिंसात्मक या गलत सामग्री से दूर रहें। स्लीप टाइम मोड और स्क्रीन टाइम का रिमाइंडर दिया जाएगा। 60 मिनट के इस्तेमाल के बाद ब्रेक लेने के लिए रिमाइंडर दिया जाएगा जिसे पेरेंट्स भी कंट्रोल कर सकेंगे। कुल मिलाकर Meta इंडिया का ये कदम इसलिए भी सराहनीय है कि आजकल के सोशल मीडिया कल्चर में न किसी की प्राइवेट लाइफ सुरक्षित है, न पब्लिक लाइफ। सोशल मीडिया कल्चर ने देश के युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रखा है।