बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बिहार की NDA सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए राज्य की Law & Order को पूरी तरह विफल करार दिया है। आगामी Bihar Assembly Elections 2025 से पहले मायावती ने साफ किया है कि BSP बिहार में अपने दम पर सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
सोमवार को मायावती ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक विस्तृत पोस्ट साझा करते हुए बिहार सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य में Dalits, OBCs, गरीबों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उन्होंने खासतौर पर Gopal Khemka Murder Case का जिक्र करते हुए इसे राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का प्रतीक बताया।
“बिहार में दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्गों पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे। गोपाल खेमका की हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है, मायावती ने लिखा,
उन्होंने Election Commission of India से अपील की कि चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को रोका जाए और निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किए जाएं। मायावती ने आरोप लगाया कि बिहार में सत्ता पक्ष द्वारा Money Power और Muscle Power का दुरुपयोग किया जा सकता है, जिससे लोकतंत्र की जड़ें कमजोर होती हैं।
BSP लड़ेगी सभी सीटों पर चुनाव
मायावती ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि BSP इस बार Bihar Elections 2025 में अकेले दम पर उतरने जा रही है। पार्टी राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि BSP का फोकस Social Justice, Law & Order, और Dalit-OBC Welfare जैसे प्रमुख मुद्दों पर रहेगा।
निष्पक्ष चुनाव की मांग
BSP सुप्रीमो ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से अपील की कि बिहार में निष्पक्ष चुनाव कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में धनबल और बाहुबल का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
मायावती की यह रणनीति साफ तौर पर संकेत देती है कि BSP बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन को फिर से मजबूत करने की तैयारी में है। अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर उन्होंने आने वाले चुनावी समीकरणों को नया मोड़ दे दिया है।