app-store-logo
play-store-logo
December 26, 2025

कांच के घर, पहाड़ों का नज़ारा और तारों भरी रातें- India के ये 5 ग्लासहाउस स्टे बना रहे हैं Travellers की पहली पसंद

The CSR Journal Magazine
भारत में ट्रैवल का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। अब लोग सिर्फ घूमने नहीं, बल्कि ऐसा अनुभव लेने निकलते हैं जो उन्हें रोजमर्रा की भागदौड़ से पूरी तरह अलग कर दे। इसी बदलते ट्रैवल कल्चर में ग्लासहाउस स्टे तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। यहां ठहरना सिर्फ होटल में रुकना नहीं, बल्कि नेचर के बिल्कुल करीब जीने जैसा एहसास देता है।
कल्पना कीजिए, सुबह आंख खुलते ही सामने दीवार नहीं, बल्कि नीला आसमान हो। परदों की जगह धुंध से ढकी पहाड़ियां हों, और अलार्म की आवाज की जगह पक्षियों की चहचहाहट सुनाई दे। भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद ये ग्लासहाउस स्टे आपको यही अनुभव देते हैं। आइए जानते हैं भारत के 5 ऐसे शानदार ग्लासहाउस डेस्टिनेशन के बारे में, जो आपकी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।

मनाली: बर्फीली वादियों में कांच से बना सुकून

अगर सर्दियों की छुट्टियों की बात हो और मनाली का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत हिल स्टेशन में कई ग्लासहाउस कॉटेज और विला मौजूद हैं, जहां से बर्फ से ढकी चोटियों और देवदार के जंगलों का शानदार नजारा देखने को मिलता है।
यहां ठंड भरी सुबह, कांच की दीवारों से छनकर आती धूप और शांत वातावरण मन को पूरी तरह रिलैक्स कर देता है। कपल्स और नेचर लवर्स के लिए मनाली के ग्लासहाउस किसी जन्नत से कम नहीं हैं।

ऋषिकेश: आध्यात्म और प्रकृति का अनोखा मेल

योग नगरी ऋषिकेश सिर्फ आध्यात्म के लिए ही नहीं, बल्कि नेचर स्टे के लिए भी तेजी से फेमस हो रही है। ऋषिकेश से थोड़ी दूरी पर स्थित कई ग्लासहाउस रिसॉर्ट्स आपको जंगलों, पहाड़ियों और नदी के करीब ले जाते हैं। यहां सुबह गंगा घाटी का नजारा और शाम को शांत वातावरण आत्मा तक को सुकून देता है। दोस्तों या परिवार के साथ शांति भरे पल बिताने के लिए यह जगह परफेक्ट मानी जाती है।

गोआ: समंदर किनारे लग्जरी ग्लासहाउस

जब बात गोआ की हो, तो सिर्फ बीच और पार्टी ही नहीं, बल्कि लग्जरी स्टे भी ध्यान में आता है। गोआ में मौजूद मॉडर्न ग्लासहाउस विला समुद्र के किनारे बने होते हैं, जहां से सनसेट और लहरों का खूबसूरत नजारा दिखता हैI यहां का शांत माहौल, प्राइवेट स्पेस और कांच से बना डिजाइन हर ट्रैवलर को खास महसूस कराता है। यह जगह उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो शांति के साथ लग्जरी का मजा लेना चाहते हैं।

कसोल: पहाड़ों की गोद में रोमांटिक केबिन

हिमाचल का कसोल बैकपैकर्स और कपल्स के बीच बेहद लोकप्रिय है। कसोल के आसपास पहाड़ों की चोटियों पर बने ग्लासहाउस केबिन्स आपको एकदम अलग दुनिया में ले जाते हैं। यहां रात को बोनफायर, तारों से भरा आसमान और लोकल हिमाचली खाने का स्वाद सफर को खास बना देता है। शांत वातावरण और प्राकृतिक खूबसूरती कसोल को ग्लासहाउस स्टे के लिए परफेक्ट बनाती है।

वायनाड: धुंध, हरियाली और साउथ इंडियन फ्लेवर

केरल का वायनाड अपनी हरियाली, पहाड़ों और धुंध भरे मौसम के लिए जाना जाता है। यहां मौजूद ग्लासहाउस स्टे आपको चारों ओर से नेचर से घिरा हुआ महसूस कराते हैं। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह किसी ड्रीम लोकेशन से कम नहीं है। साथ ही, यहां का स्वादिष्ट साउथ इंडियन खाना आपकी ट्रिप को और भी खास बना देता है।

क्यों खास हैं ग्लासहाउस स्टे?

ग्लासहाउस सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव हैं जहां प्रकृति और लग्जरी एक-दूसरे में घुल जाती हैं। चाहे सुबह सूरज की पहली किरण हो या रात में तारों से भरा आसमान—हर पल यादगार बन जाता है।अगर आप भी इस बार छुट्टियों में कुछ अलग, शांत और खूबसूरत अनुभव चाहते हैं, तो भारत के ये ग्लासहाउस स्टे आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos