BMC Election Seat Sharing Meeting: मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। BMC Election 2026 से पहले महायुति ने रात में ही दो अहम बैठकें कर सियासी संकेत दे दिए हैं। इन बैठकों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, इन बैठकों में मुंबई समेत अन्य महापालिकाओं में सीट बंटवारे को लेकर गंभीर और निर्णायक चर्चा हुई है।
BMC Election Seat Sharing Meeting: फडणवीस–शिंदे की मौजूदगी ने बढ़ाया बैठकों का महत्व
महायुति की यह बैठक सिर्फ औपचारिक नहीं मानी जा रही। खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी बताती है कि मामला सीधे टॉप लेवल पर है। बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम, विधायक आशीष शेलार के साथ शिवसेना (शिंदे गुट) के मंत्री उदय सामंत और पूर्व सांसद राहुल शेवाले भी शामिल रहे। चर्चा का केंद्र मुंबई की सियासी गणित और चुनावी रणनीति रही।
मुंबई में सीट बंटवारे पर लगभग सहमति?
सूत्रों का कहना है कि मुंबई महानगरपालिका में महायुति के भीतर कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर रूपरेखा तैयार हो चुकी है। किन वार्डों में बीजेपी को बढ़त दी जाएगी और किन इलाकों में शिवसेना (शिंदे गुट) को प्राथमिकता मिलेगी, इस पर भी बात हुई है। BMC देश की सबसे अमीर नगर निगम है, इसलिए यहां सत्ता हासिल करना सभी दलों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
BMC Election Seat Sharing Meeting: अन्य महापालिकाओं पर भी मंथन
बैठक में सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, मीरा-भाईंदर और नाशिक जैसी बड़ी महापालिकाओं को लेकर भी शुरुआती चर्चा हुई है। महायुति इन सभी जगहों पर एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी या कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा, इस पर रणनीति बनाई जा रही है। साफ है कि Alliance Strategy को अंतिम रूप देने की कोशिश तेज हो गई है।
नामांकन शुरू होते ही बढ़ी हलचल
उम्मीदवारी अर्ज भरने की प्रक्रिया शुरू होते ही महायुति की गतिविधियां तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही सीट शेयरिंग का आधिकारिक फॉर्मूला सामने आ सकता है। साथ ही, बगावत रोकने के लिए भी खास रणनीति तय की गई है, ताकि अंदरूनी नाराजगी चुनावी नुकसान में न बदले। कुल मिलाकर, महायुति की ये रात की बैठकें साफ संकेत दे रही हैं कि BMC Election से पहले राजनीतिक शतरंज की बिसात बिछ चुकी है और आने वाले दिनों में बड़े ऐलान हो सकते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The Central government has waived Rs 5.23 crore that the Mizoram government was required to pay as depreciated cost for buildings and infrastructure vacated...