नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच एक अहम बैठक हुई, जिसमें महाराष्ट्र की आने वाली महापालिका चुनावों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। कई दिनों से चल रही खींचतान और अंदरूनी नाराजगी के बीच आखिरकार महायुती ने सभी प्रमुख महापालिकाओं में एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर सहमति बनाई है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक और औरंगाबाद समेत सभी बड़ी महापालिकाओं के लिए संयुक्त रूप से उम्मीदवार उतारने पर अंतिम मुहर लग गई है। यह फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से भाजपा और शिंदे गुट के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मनमुटाव की खबरें लगातार सामने आ रही थीं।
सीट शेयरिंग के लिए बनी संयुक्त समिति
बैठक में यह भी तय हुआ कि सीटों के बंटवारे पर विवाद न हो, इसलिए दोनों दलों के नेताओं की एक संयुक्त सीट शेयरिंग समिति बनाई जाएगी। यह समिति स्थानीय स्तर पर होने वाले तनाव को सुलझाएगी, ताकि चुनाव के समय महायुति की एकजुटता पर सवाल न उठे। पिछले कुछ दिनों में दोनों दलों के कई नेताओं द्वारा सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे पर टिप्पणी की गई थी। बैठक में इस पर नाराजगी जताते हुए जिला स्तर के नेताओं को किसी भी तरह की सार्वजनिक आलोचना रोकने के सख्त निर्देश दिए गए।
संयुक्त प्रचार योजना पर भी बात, बयानबाजी रोकने के निर्देश
बैठक में संयुक्त चुनाव अभियान, सोशल मीडिया रणनीति और उम्मीदवारों के चयन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। यह तय हुआ कि महायुती एक ही मंच से प्रचार करेगी, ताकि विपक्ष के सामने मजबूत एकजुटता का संदेश जाए। मुंबई और ठाणे में सीटों को लेकर खींचतान के बाद लगातार यह चर्चा चल रही थी कि क्या भाजपा और शिंदे गुट के बीच दरार बढ़ रही है। कई नेताओं की बयानबाजी से यह तनाव और बढ़ा। इसलिए इस बैठक को राजनीतिक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक के बाद यह साफ है कि महायुती आगामी महापालिका चुनावों को एक बड़े और संयुक्त मोर्चे की तरह लड़ना चाहती है, ताकि विपक्ष को कोई मौका न मिले। कुल मिलाकर, नागपुर में हुई यह बैठक महायुती के लिए एक बड़ा राजनीतिक ‘डैमेज कंट्रोल’ साबित हुई है और अब महाराष्ट्र की महापालिका चुनावी तस्वीर पहले से कहीं ज्यादा साफ हो गई है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The threat of deadly diseases means constant fear for one's life. Among the deadly diseases that constantly worry us in our current lifestyle, cancer...
The Congress on Tuesday accused the BJP-led central government of handling the situation in Manipur irresponsibly over the past five years, alleging that its...