Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 1, 2025

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा आज से शुरू:3,373 केंद्रों पर 15.05 लाख स्टूडेंट्स

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा आज से शुरू:3,373 केंद्रों पर 15.05 लाख स्टूडेंट्स। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई। राज्य के सभी 9 डिवीजंस से 3,373 केंद्रों पर 15.05 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बोर्ड ने परीक्षा के सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। ये परीक्षा 18 मार्च तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन 10 फरवरी यानि परीक्षा के एक दिन पहले तक स्वीकार किए गए हैं ताकि कोई स्टूडेंट परीक्षा देने के अवसर से वंचित न रह जाए।

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने किए 279 स्पेशल उड़न दस्ते तैयार

बोर्ड ने परीक्षा को पारदर्शी और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 279 स्पेशल उडान दस्ते नियुक्त किए हैं। ये दस्ते विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। साथ ही बोर्ड की तरफ से विभागीय आयुक्त(Divisional Commissioner), जिला अधिकारी(District Magistrate), और मुख्य कार्यकारी अधिकारी(Chief Executive Officer)को भी परीक्षा केंद्रों का दौरा करने का अनुरोध किया गया है।

परीक्षा केंद्रों पर ऐसे रखी जाएगी निगरानी

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की तरफ से निर्धारित संवेदनशील केंद्रों पर ड्रोन के जरिए नज़र रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर जिला प्रशासन की ओर से विडिओ रिकॉर्डिंग होती रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। केंद्र के 500 मीटर दायरे में फोटो कॉपी सेंटर बंद रहेंगे।

तनाव कम  करने के प्रयास, काउंसिलर मौजूद

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने सभी महत्त्वपूर्ण विषयों के बीच पर्याप्त अंतर रखा है, ताकि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार का तनाव न हो। परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव से गुजर रहे बच्चों के लिए काउंसिलर नियुक्त किए गए हैं जिनसे स्टूडेंट्स 18 मार्च तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक जब चाहें बात कर सकते हैं।काउंसिलर्स के नम्बर इस प्रकार हैं..
9011302997, 8767753069
8283876896, 9660644411
परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं..
022 27881075, 022 27893756
9890261046, 9423476023

Latest News

Popular Videos