3.48 करोड़ मतदाता तय करेंगे 2,869 पार्षदों का भविष्य, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Maharashtra Elections Voting Preparations: महाराष्ट्र में कल 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान होंगे। इसके लिए चुनावी मशीनरी पूरी तरह तैयार है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इन चुनावों में कुल 2,869 सीटों के लिए 15,908 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 3 करोड़ 48 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में मतदान के लिए कुल 39,092 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 3,196 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। मतगणना 16 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से संबंधित स्थानों पर शुरू होगी।
किन-किन महानगरपालिकाओं में हो रहा मतदान
इन चुनावों में बृहन्मुंबई (BMC) के साथ-साथ ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, नागपुर, नाशिक, अमरावती, अकोला, सोलापुर, कोल्हापुर, सांगली-मिरज-कुपवाड, जलगांव, धुले, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भाईंदर, वसई-विरार, पनवेल, नांदेड-वाघाला, छत्रपति संभाजीनगर समेत कुल 29 महानगरपालिकाएं शामिल हैं।
Maharashtra Elections Voting Preparations: ईवीएम की पूरी व्यवस्था
महानगरपालिका चुनावों के लिए पर्याप्त Electronic Voting Machine (EVM) की व्यवस्था की गई है। पूरे राज्य में 43,958 कंट्रोल यूनिट और 87,916 बैलेट यूनिट उपलब्ध कराई गई हैं। केवल मुंबई महानगरपालिका के लिए 11,349 कंट्रोल यूनिट और 22,698 बैलेट यूनिट तैनात की गई हैं। मुंबई में एक प्रभाग से एक पार्षद चुना जाएगा, इसलिए वहां मतदाताओं को केवल एक वोट देना होगा। जबकि बाकी 28 महानगरपालिकाओं में बहु-सदस्यीय प्रभाग प्रणाली के तहत प्रत्येक मतदाता को आमतौर पर 3 से 5 वोट देने होंगे।
Maharashtra Elections Voting Preparations: सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। इसमें
3 अपर पुलिस अधीक्षक
63 उप पुलिस अधीक्षक
56 पुलिस निरीक्षक
858 सहायक पुलिस निरीक्षक/उप निरीक्षक
11,938 पुलिसकर्मी
42,703 होमगार्ड
इसके अलावा मतगणना और सुरक्षा के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल की 57 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।
चुनाव आयोग की अपील
राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि “आपका एक वोट आपके शहर का भविष्य तय करता है, इसलिए हर मतदाता को जरूर मतदान करना चाहिए।”
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
A total of 29 municipal corporations including Mumbai will undergo elections on Thursday, January 15. In Mumbai, after almost three years without elected civic...
Uttar Pradesh has successfully transitioned from a bureaucratic “bottleneck” to a dynamic “breakthrough” state, reflecting the impact of eight and a half years of...