Maharashtra Farmer Loan: महाराष्ट्र सरकार ने नए साल की शुरुआत किसानों के लिए बड़ी सौगात के साथ की है। 1 जनवरी 2026 से ₹2 लाख तक के फसल और कृषि ऋण (Farm and Agricultural Loan in Maharashtra) पर लगने वाली 100 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी माफ कर दी गई है। इस फैसले से राज्य के लाखों किसानों को सीधा फायदा मिलेगा और खेती से जुड़े कर्ज की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान और सस्ती हो जाएगी।
Maharashtra Farmer Loan: किसानों पर से घटेगा आर्थिक बोझ
अब तक फसल ऋण लेने के लिए किसानों को एग्रीमेंट, मॉर्गेज, गारंटी और नोटिस जैसे दस्तावेजों पर स्टांप ड्यूटी चुकानी पड़ती थी। इससे कर्ज की लागत बढ़ जाती थी और छोटे किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता था। नई व्यवस्था के तहत इन सभी दस्तावेजों पर स्टांप ड्यूटी पूरी तरह खत्म कर दी गई है, जिससे किसानों को सीधे तौर पर राहत मिलेगी।
आसान होगा लोन, कम होगी कागजी झंझट
सरकार का कहना है कि इस फैसले से Agricultural Loan Process पहले से ज्यादा सरल और तेज होगा। किसानों को अब स्टांप पेपर के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और बैंकिंग प्रक्रिया भी कम समय में पूरी हो सकेगी। इससे समय पर कर्ज मिलने में मदद मिलेगी, जो खेती के लिए सबसे अहम होता है।
बीज, खाद और तकनीक में होगा निवेश
स्टांप ड्यूटी में होने वाली बचत से किसान अब अपने पैसे को बीज, खाद, कीटनाशक और आधुनिक कृषि तकनीकों में लगा सकेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में सुधार होगा। यह कदम Farmer Welfare Scheme की दिशा में अहम माना जा रहा है।
पारदर्शी और सम्मानजनक बैंकिंग की ओर कदम
सरकार का उद्देश्य किसानों को एक पारदर्शी, सुलभ और सम्मानजनक बैंकिंग सिस्टम देना है। बिना अतिरिक्त खर्च और कागजी औपचारिकताओं के कर्ज मिलने से किसानों का भरोसा बैंकिंग व्यवस्था पर और मजबूत होगा। यह निर्णय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भी मदद करेगा।
Maharashtra Farmer Loan: मुख्यमंत्री को जताया गया आभार
इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार जताया जा रहा है। किसानों और सहकारी संस्थाओं का कहना है कि यह निर्णय खेती को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और किसान समृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार को उम्मीद है कि इस पहल से कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी और राज्य में खेती फिर से लाभकारी व्यवसाय बन सकेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!