Kunal Kamra on Eknath Shinde: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Comedian Kunal Kamra) की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde ) के ऊपर की गई टिप्पणी से सियासी बवंडर खड़ा हो गया है। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने जहां कॉमेडियन के खिलाफ माेर्चा खोल दिया है तो वहीं बीजेपी ने भी कुणाल कामरा के चेहरे पर कालिख पाेतने की अपील कर दी है। दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने को लेकर एक पैरोडी गीत (Comedian Kunal Kamra Parody Song) बनाया है। इस गीत में उन्होंने शिंदे का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उन्होंने गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया है। उद्धव ठाकरे गुट शिंदे पर हमला बोलने के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल करता आया है। ऐसे में कुणाल कामरा की टिप्पणी शिंदे के लिए है। ऐसा संदेश जाने के बाद शिवसेना ने कुणाल कामरा का जहां पर कार्यक्रम हुआ था। वहां पर तोड़फोड़ करने के बाद कार्रवाई की मांग की है।
Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025